top header advertisement
Home - उज्जैन << विधायक परमार पहुंचे कपिला गौशाला-निगमायुक्त को दिये व्यवस्थाओं में सुधार हेतु सुझाव-कहा जरूरत पड़ी तो राज्य शासन से भी करवाएंगे व्यवस्थाएं

विधायक परमार पहुंचे कपिला गौशाला-निगमायुक्त को दिये व्यवस्थाओं में सुधार हेतु सुझाव-कहा जरूरत पड़ी तो राज्य शासन से भी करवाएंगे व्यवस्थाएं


गौमाता धार्मिक आस्था का विषय इनकी सुरक्षा में कोई कसर न हो

उज्जैन। अव्यवस्थाओं के कारण आए दिन हो रही गायों की मौत के कारणों को जानने तथा व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने हेतु गुरूवार को तराना विधायक महेश परमार कपिला गौशाला पहुंचे। परमार ने गौशाला प्रभारी, डॉक्टर से चर्चा की तथा निगम कमिश्नर को गायों की सुरक्षा एवं उनके पालन हेतु सुझाव दिये साथ ही मुख्यमंत्री तथा प्रभारी मंत्री से बात कर यहां की व्यवस्थाओं में सुधार हेतु राज्य शासन की ओर से भी व्यवस्थाएं कराने की बात कही। 
निरीक्षण करने पहुंचे महेश परमार ने गौशाला प्रभारी मनीष शिंदे से चर्चा की एवं उपस्थित डॉक्टरों से गायों के इलाज की व्यवस्थाओं के बारे में जाना। गौशाला का भ्रमण कर महेश परमार ने नगर निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल से फोन पर बात की और उन्हें कहा कि आप यहां व्यवस्थाएं देखें गाय की मृत्यु धार्मिक आस्था को भी प्रभावित करती है। साथ ही एक सुझाव भी दिया कि जो पशुपालक किसान ग्रामीण क्षेत्रों में इस गौशाला में रह रही गायों में से गायों का पालन करना चाहते हैं उन्हें गाय दे दी जाए इससे दो फायदे होंगे एक तो गायों की सुरक्षा भी होगी। उनका लालन-पालन सही तरीके से होगा साथ ही नगर निगम के ऊपर कपिला गोशाला में रह रही क्षमता से अधिक गायों की संख्या में कमी आएगी। महेश परमार के साथ तराना जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि अजीत सिंह, मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजेश तिवारी, कंकरिया के सरपंच उमेश पटेल, कान्हा पटेल, तराना जनपद के उपाध्यक्ष मेहरबान सिंह, भेरू सिंह भी पहुंचे थे। परमार ने बाद में एडीएम उज्जैन से भी गौशाला की व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा की जिन गायों को ट्रकों में भरकर अन्यत्र स्थान पर ले जाया जा रहा था उनको भी सुरक्षा के इंतजाम के साथ भेजने की हिदायत दी। महेश परमार ने कपिला गौशाला के रखरखाव एवं गायों को सुरक्षा व उचित व्यवस्था देने हेतु मुख्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री से चर्चा कर राज्य शासन की ओर से भी व्यवस्था कराई जाने की बात कही। 

Leave a reply