श्रमिकों ने जिलाधीश का अभिनंदन कर की मजदूरों के भुगतान की बात
उज्जैन। उज्जैन मिल मजदूर संघ इंटक के अध्यक्ष ओमप्रकाश भदौरिया के नेतृत्व में बिनोद मिल के मजदूरों का एक प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर शशांक मिश्र से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधीश का अभिनंदन कर उनसे मिल मजदूरों के भुगतान करने की बात रखी।
जिलाधीश मिश्र ने ज्ञापन लेकर आश्वास्त किया कि वे समस्याओं का अध्ययन कर समाधान करेंगे। प्रतिनिधि मंडल में प्रद्योत चंदेल, संतोष सुनहरे, रामचंद्र सूर्यवंशी, चिंतामण, अनिल व्यास, मोहम्मद हुसैन हाजी, बाबू खान, वीरेन्द्र कुशवाह, गीताबाई, उदयसिंह जादौर, राजूबाई बुंदेला, सुरेश शर्मा, शंकरलाल वाडिया, भगवानसिंह तोमर, हीरालाल जाटवा, जगदीश विजयवर्गीय शामिल थे।