तपोभूमि में हुआ भक्तांबर मंडल विधान
उज्जैन। श्री महावीर तपोभूमी में देवाधिदेव 1008 श्री ’आदिनाथ भगवान’ वेदी में आर्यिका रत्न 105 दुर्लभ मति माताजी (10 माताजी) के ससंघ सानिध्य में भक्तांबर मंडल विधान किया गया।
माताजी ससंघ इन दिनों तपोभूमि विराजित है जहां पर संपूर्ण समाज के साथ उनके द्वारा विधान रचना की गई एवं विधान की पूजा भी हुई अर्घ समर्पित कर संपूर्ण समाज के लोगों ने माताजी के सानिध्य में बड़े भक्ति भाव पूर्वक पूजा अर्पण की एवं माता जी के प्रवचन भी हुए। सुबह सर्वप्रथम माताजी के सानिध्य में श्री जी का अभिषेक शांति धारा नित्य नियम की पूजा एवं आहार चर्या इत्यादि हुए दोपहर में तत्व चर्चा तथा श्री माता जी के प्रवचन हुए तत्पश्चात मंगल विहार भगवान महावीर की तप स्थली उज्जैन नगरी के तपोभूमी से विहार दोपहर 3 बजे हुआ संत शिरोमणि आचार्य श्री १०८ विद्या सागर जी महाराज की परम शिष्य आर्यिका रत्न दुर्लभमति माता जी (ससंघ)10 माताजी का मंगल विहार दोपहर 3 बजे तपोभूमि से होगा ऋषीनगर मे भव्य अगवानी हुई भगवान महावीर स्वामी की तपोस्थली उज्जैन तपोंभूमी से आज विहार उज्जैन के ऋषीनगर स्थित आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में हुआ माताजी आज शाम से ऋषि नगर दिगंबर जैन मंदिर में विराजित रहेंगी। माताजी ने विहार से पहले श्री महावीर तपोभूमि में प्रवचन में कहा कि तपोभूमि का रूप एक विराट हो चुका है और यहां की सेवाएं बहुत अच्छी हैं समाज के हित की हैं संपूर्ण समाज को समाज के हित में कार्य करना चाहिए एवं आचार्य विद्यासागर जी महाराज से संबंधित इतिहास की कुछ पुरानी बातें बताई और समाज को उन बातों से सीख लेने के लिए कहा और कहा कि इंसान संसार में अकेला आता है एवं अकेला जाता है वह जो भी कर्म करता है वह उसको स्वयं भुगतना पढ़ते हैं इसीलिए हर व्यक्ति को अच्छे से अच्छा कार्य करना चाहिए। संपूर्ण जानकारी मीडिया प्रभारी सचिव कासलीवाल ने दी। सभी समाजजन विहार मे सम्मिलित हुए जिसमें संपूर्ण ऋषि नगर दिगंबर जैन समाज संपूर्ण जैन समाज श्री महावीर तपोभूमि ट्रस्ट प्रज्ञा कला मंच आदि लोग मौजूद थे। आज सुबह गुरुवार सुबह ऋषि नगर दिगंबर जैन मंदिर में माताजी के प्रवचन होंगे। सुबह के संपूर्ण कार्य नित्य नियम की पूजा आहार चर्या दोपहर में तत्व चर्चा शाम के संपूर्ण धार्मिक आयोजन ऋषि नगर दिगंबर जैन मंदिर में होंगे। आचार्य विद्यासागर जी महाराज की पूजा एवं तत्पश्चात सुबह 8ः30 बजे से प्रवचन ऋषि नगर दिगंबर जैन मंदिर में होंगे ऋषि नगर दिगंबर जैन मंदिर के ट्रस्टियों ने निवेदन किया है कि सभी सा धर्मी लोग मंदिर जी पधारे और धर्म लाभ लेवे संपूर्ण कार्यक्रम माताजी के सानिध्य में होंगे दोपहर में तत्व चर्चा एवं शाम को आचार्य भक्ति होगी।