top header advertisement
Home - उज्जैन << विराट पुस्तक मेले में हुई परिचर्चा, छात्राओं ने किया भ्रमण

विराट पुस्तक मेले में हुई परिचर्चा, छात्राओं ने किया भ्रमण


 
उज्जैन। अंबेडकर भवन में आयोजित विराट पुस्तक मेले में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के भ्रमण के क्रम में बुधवार को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दशहरा मैदान की छात्राओं ने भ्रमण किया। पुस्तक मेले बालकों व युवाओं के लिए साहित्य विशेष रूप से आकर्षित कर रहा है। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य, व्यक्ति निर्माण, परिवार निर्माण संबंधी पुस्तकें भी पसंद की जा रही हैं।
गायत्री परिवार के शशिकांत शास्त्री के अनुसार अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित विराट पुस्तक मेले में बुधवार को नैतिक मूल्य एवं पं. श्रीराम शर्मा आचार्य के साहित्य पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस परिचर्चा को संबोधित किया विक्रम विश्वविद्यालय के प्रो. राकेश ढंढ एवं हिंदी अध्ययनशाला की प्रो. गीता नायक ने किया। अध्यक्षता शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के अशोक कड़ेल ने की। इस अवसर पर देवसंस्कृति विश्वविद्यालय की इंटरर्नशिप पर वीसीएक अंतिम वर्ष की छात्राएं ऋतु श्रीवास्तव, तनुजा अन्ना, श्रेया अवस्थी ने भी प्रेरक उद्बोधन दिया। कार्यक्रम के आरंभ में सुमधुर भजन प्रस्तुति पुष्पा चौधरी ने दी। संचालन उर्मिला जोशी ने किया। इस अवसर पर छात्राओं के साथ डॉ. किरण शर्मा भी उपस्थित थीं। अतिथियों का स्वागत नीतू टंडन ने किया एवं आभार मोना कुशवाह ने माना। विराट पुस्तक मेले में विद्यालय, महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं, शोधार्थियों के अतिरिक्त गणमान्य एवं विद्वानों का आगमन बना हुआ है। इसी क्रम में विगत दिवस उज्जैन के पूर्व संभागायुक्त एमबी ओझा एवं उपायुक्त प्रतीक सोनवलकर पुस्तक मेले में उपस्थित हुए और कई पुस्तकों का क्रय किया। इसके पूर्व महाराजा इंटरनेशनल स्कूल, गुरूकुल सुरासा आदि कई विद्यालय के छात्र-छात्राएं भ्रमण कर चुकी हैं। 

Leave a reply