top header advertisement
Home - उज्जैन << मध्यप्रदेश प्रभारी के समक्ष पेश की दावेदारी

मध्यप्रदेश प्रभारी के समक्ष पेश की दावेदारी



उज्जैन। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सहप्रभारी संजय कपूर ने बुधवार को लोकसभा चुनाव के संबंध में कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेसियों की बैठक ली तथा उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र में उम्मीदवार के चयन हेतु रायशुमारी की। जिसमें उज्जैन से दो बार तथा मुरैना और देवास-शाजापुर संसदीय सीट से सांसद रहे स्व. हुकुमचंद कछवाय के पुत्र कांग्रेस नेता नरेन्द्र कछवाय ने उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के लिए स्वयं की दावेदारी पेश की। नरेन्द्र कछवाय ने खुद को युवा और नया चेहरा बताते हुए उम्मीदवार बनाये जाने हेतु आवेदन दिया। इस दौरान कांग्रेस सेवादल के नेता सुधीर शर्मा, सुनील जैन, हाजी पप्पू पटेल, जगदीश रघुवंशी, बाबूसिंह तंवर, यश पटेल, शैलेन्द्र परमार आदि उपस्थित थे। नरेन्द्र कछवाय ने पिछले 30 सालों से कांग्रेस के लिए समर्पित रहते हुए स्वयं के द्वारा किये गये जनहितैषी कार्यों का ब्यौरा भी संजय कपूर को दिया। 

Leave a reply