खाटू श्याम मंदिर में दो दिवसीय उत्सव आज से
उज्जैन। श्री खाटू श्याम मंदिर में प्रतिमाह होने वाला दो दिवसीय उत्सव 17 एवं 18 जनवरी को होगा। श्री खाटू श्याम सेवा समिति की संयोजिका सरोज अग्रवाल ने बताया कि शिप्रा तट पर पारदेश्वर महादेव मंदिर परिसर स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में 17 जनवरी को रात 8 बजे से भजन संध्या होगी। इस अवसर पर खाटूजी का विशेष श्रृंगार कर मंदिर सजाया जाएगा। 18 जनवरी को सुबह हवन, और बाबा की विशेष ज्योत ली जाएगी। प्रत्येक माह की ग्यारस एवं बारस पर दो दिवसीय होने वाले उत्सव में उज्जैन के अतिरिक्त आसपास के क्षेत्रों से भी श्रध्दालु आते हैं।