top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के रिक्त पद के निर्वाचन की 23 जनवरी की तिथि नियत

उज्जैन जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के रिक्त पद के निर्वाचन की 23 जनवरी की तिथि नियत


 

उज्जैन । मप्र राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा उज्जैन जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के रिक्त पद का निर्वाचन बुधवार 23 जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे जिला पंचायत के सभाकक्ष में तिथि निर्धारित की गई है। कलेक्टर एवं सक्षम प्राधिकारी उज्जैन श्री शशांक मिश्रा ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्यों को प्रारूप-1 में सम्मिलन की सूचना व्यक्तिश: तामिल कर उक्त सूचना पंजीकृत डाक से भी भेजने की व्यवस्था की जाये। व्यक्तिगत रूप से तामिल कराई गई सूचना की प्राप्ति कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन के कार्यालय को भिजवाना सुनिश्चित करने के निर्देश भी कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ को दिये हैं। सर्वसम्बन्धितों के सूचनार्थ प्रारूप-1 की सूचना जिला पंचायत के सूचना पटल पर भी चस्पा कराई जाकर पंचनामा की प्रति भी कलेक्टर कार्यालय के स्थानीय निर्वाचन को भेजना सुनिश्चित करें।

 

Leave a reply