top header advertisement
Home - उज्जैन << मुकदमा प्रबंधन नीति को लेकर बैठक आयोजित

मुकदमा प्रबंधन नीति को लेकर बैठक आयोजित


 

उज्जैन । जिला स्तरीय मुकदमा प्रबंधन नीति-2018 लागू करने के लिये कलेक्टर श्री शशांक मिश्रा की अध्यक्षता में कलेक्टर कक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुकदमा प्रबंधन नीति के बारे में उप संचालक अभियोजन डॉ.साकेत व्यास ने जानकारी देते हुए बताया कि तेरहवें वित्त आयोग की सिफारिश के आधार पर मुकदमों के फैसलों की समय-सीमा को कम करने के लिये जिला स्तर पर समिति गठित की गई है। कलेक्टर ने बैठक में निर्देश दिये कि जिले में प्रचलित मुकदमों की केसवाइज लिस्ट आगामी बैठक में प्रस्तुत की जाये। उन्होंने एडीएम को निर्देशित किया ‍कि विभिन्न प्रकरणों में ओआईसी की नियुक्ति में देरी नहीं होनी चाहिये। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज पाण्डेय, जिला लोक अभियोजक श्री राजकुमार नेमा, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दिलीपसिंह मुझाल्दा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

 

Leave a reply