कलेक्टर ने दी डेड लाइन: सीएम हेल्पलाइन की पेंडिंग शिकायतें एक सप्ताह में हल करें
मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के प्रकरणों का निराकरण लेवल वन और लेवल टू पर ही किया जाना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही 300 से अधिक दिन की पेंडिंग शिकायतों का निराकरण एक सप्ताह में हर हाल में कर दिया जाए। यह डेड लाइन कलेक्टर शशांक मिश्रा ने तय करते हुए मंगलवार को टीएल बैठक में अधीनस्थों को निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने विभिन्न शासकीय भवनों के लिए भूमि आवंटन के भी पेंडिंग मामलों को जल्द निराकृत करने के लिए कहा। मिश्रा ने बैठक में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की व जिम्मेदारी सौंपी।