कलेक्टर ने कार्य विभाजन किया
उज्जैन । कलेक्टर श्री शशांक मिश्रा ने जिले में पदस्थ अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर एवं डिप्टी कलेक्टर के मध्य कार्य विभाजन आदेश जारी किया है। कलेक्टर ने निर्देश दिये हैं कि प्रभारी अधिकारियों की जवाबदारी रहेगी कि वे उनके अन्तर्गत आने वाली शाखा एवं विभागों के कार्यों पर नियंत्रण तथा पत्रों का निराकरण समय-सीमा में सुनिश्चित करें। जिला अधिकारी/प्रभारी अधिकारी अपनी शाखाओं से सम्बन्धित सभी नस्तियां जो कलेक्टर को प्रस्तुत की जाना है वह अधीक्षक के यहां पंजीबद्ध होकर ही प्रस्तुत करेंगे। अधीक्षक सम्बन्धित नस्तियों को पंजीबद्ध करेंगे और तुरन्त कलेक्टर को प्रस्तुत करेंगे। विभाग से प्राप्त होने वाली नस्तियां सीधे प्रस्तुत न होकर आदेश में दी गई व्यवस्था के अनुसार प्रभारी अधिकारी के माध्यम से ही सम्बन्धित को आयेगी।
कार्य विभाजन आदेश के अन्तर्गत अपर कलेक्टर विकास एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संदीप जीआर को विकास कार्य, जिला पंचायत से सम्बन्धित शाखाएं तथा कलेक्टर द्वारा समय-समय पर सौंपे गये अन्य कार्य सौंपे हैं। इसी प्रकार अपर कलेक्टर श्री जीएस डाबर को अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी दाण्डिक एवं राजस्व तथा वित्त, स्थापना, लेखा, अनुकंपा नियुक्ति, लोक सूचना, लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम, भूअर्जन, शिकायत एवं सतर्कता, एसडब्ल्यू, समाधान ऑनलाइन, राजस्व लेखापाल, आपदा प्रबंधन, राजस्व मुहर्रिर, जिला जनगणना, वाहन अधिग्रहण आदि की प्रभारी अधिकारी रहेंगे। इसके साथ ही अन्य शाखाओं एवं विभागों के कार्यों का दायित्व सौंपा है। अपर कलेक्टर श्रीमती वर्षा भूरिया दाण्डिक, राजस्व के कार्य के अलावा कलेक्टर कार्यालय के समस्त आहरण संवितरण का कार्य एवं पेंशन प्रकरणों का निराकरण नजूल, जिला विभागीय जांच, भूअभिलेख शाखा, भूप्रबंधन, नजारत, प्रवाचक टू कलेक्टर, मुख्य प्रतिलिपिकार, संस्कृति आदि शाखाओं के प्रभारी अधिकारी रहेंगी।
डिप्टी कलेक्टर श्री गोपालसिंह वर्मा कार्यपालिक दण्डाधिकारी (एसडीएम) उज्जैन तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी सामान्य एवं स्थानीय निर्वाचन, मंडी निर्वाचन के प्रभारी अधिकारी रहेंगे। कलेक्टर ने उक्त अधिकारियों के अवकाश/भ्रमण अथवा प्रशिक्षण पर रहने की स्थिति में इनके कार्य के लिये लिंक अधिकारी नियुक्त किये हैं। अपर कलेक्टर श्री जीएस डाबर की अवकाश अवधि में इनके लिंक अधिकारी जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप जीआर और श्री संदीप जीआर की अवकाश अवधि में श्री जीएस डाबर, अपर कलेक्टर श्रीमती वर्षा भूरिया की अवकाश अवधि में डिप्टी कलेक्टर श्री गोपालसिंह वर्मा और श्री गोपालसिंह वर्मा की अवकाश अवधि में श्रीमती वर्षा भूरिया लिंक अधिकारी रहेंगी।