संभागीय जानकारी पीपीटी में लाने के निर्देश, संभागायुक्त ने परिचयात्मक बैठक ली
उज्जैन । संभागायुक्त श्री अजीत कुमार ने बृहस्पति भवन में उज्जैन संभाग के सभी संभागीय अधिकारियों की परिचयात्मक बैठक ली तथा चल रही विभागीय योजनाओं के बारे में चर्चा की। उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों से आगामी टीएल बैठक में पीपीटी के माध्यम से डेवलपमेंट की योजनाओं के बारे में जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं। बैठक में उपायुक्त राजस्व श्री पवन जैन, संयुक्त आयुक्त विकास श्री प्रतीक सोनवलकर एवं सभी संभागीय अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में संभागायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे बैठकों के लिये निर्धारित समय के 5 मिनिट पूर्व बैठक में उपस्थित रहा करें। साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यालय छोड़ने पर उनसे व्यक्तिगत रूप से अनुमति लेना आवश्यक है। बैठक में जल संसाधन विभाग के अधिकारी द्वारा बताया गया कि उज्जैन संभाग में कुल 262 करोड़ रूपये के प्रोजेक्ट प्रचलन में हैं। सत्रह परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं तथा 15 योजनाएं पूर्ण कर ली गई हैं। इसी तरह संयुक्त संचालक शिक्षा ने बताया कि संभाग में वर्तमान में 427 स्कूल भवन निर्माणाधीन हैं। नगरीय प्रशासन विभाग के संयुक्त संचालक ने जानकारी दी कि संभाग में प्रधानमंत्री आवास योजना पर नगरीय निकायों द्वारा अधिक जोर दिया जा रहा है। पंजीयन विभाग के अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि संभाग में 757 करोड़ पंजीयन शुल्क वसूल करने का लक्ष्य निर्धारित है। इसके विरूद्ध अभी तक 470 करोड़ रूपये का पंजीयन शुल्क प्राप्त किया जा चुका है। जनवरी, फरवरी एवं मार्च में अधिक रजिस्ट्रियां होती हैं, इसलिये लक्ष्य की पूर्ति भी इन्हीं तीन महीने में हो जायेगी।