मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना के सफल क्रियान्वयन के लिये जिला पंचायत कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया
उज्जैन । जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप जीआर ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना के सफल क्रियान्वयन एवं यथासमय जानकारी के लिये जिला पंचायत में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम में मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना आरम्भ होने से समाप्ति तक अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी तत्काल प्रभाव से लगा दी गई है। आदेश के तहत सहायक संचालक कृषि श्री संजीव उमठ (9425090380) व कम्प्यूटर ऑपरेटर श्री अमित व्यास की ड्यूटी 15 जनवरी से 20 जनवरी 2019 तक प्रात: 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक लगाई गई है। इसी अवधि में दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक उप परियोजना संचालक कृषि आत्मा श्री आरजी आरोलिया (9302216537) व कम्प्यूटर ऑपरेटर श्री अंबाशंकर शर्मा की ड्यूटी लगाई गई है।
जिला पंचायत के सहायक ग्रेड-2 श्री सुरेन्द्र कुशवाह और कम्प्यूटर ऑपरेटर श्री पंकज तिलवनकर की ड्यूटी 21 जनवरी 2019 से 25 जनवरी 2019 तक प्रात: 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक लगाई गई है। इसी अवधि में दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक अन्वेषक जिला पंचायत श्री दिलीप जैन और कम्प्यूटर ऑपरेटर श्री राजेन्द्र परमार की ड्यूटी लगाई गई है।
उक्त अधिकारी कर्मचारी ड्यूटी दिवस में नियत समयावधि में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर सौंपे गये कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। कर्तव्य में किसी प्रकार की अनियमितता तथा लापरवाही बरतने की स्थिति में सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। नियुक्त अधिकारी व कर्मचारी सतत रूप से दो-दो घंटे में मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना की दूरभाष पर जानकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत से प्राप्त कर प्रस्तुत करेंगे। सभी अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देश दिये गये हैं कि निर्धारित समय के पश्चात रिलीवर आने पर ही कंट्रोल रूम छोड़ें। किसी भी प्रकार की कठिनाई आने पर कंट्रोल रूम प्रभारी श्री रवीन्द्र त्रिवेदी (8989049117) पर सम्पर्क किया जा सकता है। कंट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 0734-2511761 है।