top header advertisement
Home - उज्जैन << मीजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान प्रारम्भ हुआ

मीजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान प्रारम्भ हुआ


 

    उज्जैन । सीएमएचओ डॉ.एमएल मालवीय ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार 15 जनवरी से मीजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान प्रारम्भ हो गया है। उक्त अभियान में 9 माह से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को मीजल्स रूबेला के टीके लगाये जायेंगे। यह अभियान सिंगल डोज अभियान है, जिसमें केवल एक टीका बच्चों को लगाया जायेगा व टीकाकृत बच्चों को प्रमाण-पत्र प्रदान किया जायेगा। अभियान के शत-प्रतिशत उपलब्धी के लिये जिले के विभागीय अधिकारी-कर्मचारी, शिक्षकों, आशा कार्यकर्ताओं और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।

    उज्जैन जिले में 9 माह से 15 वर्ष तक के समस्त शासकीय प्रायवेट विद्यालय व आंगनवाड़ियों के सभी बच्चों को लक्षित किया गया है। जिले में 2085 शासकीय और 998 प्रायवेट स्कूल हैं तथा 2104 आंगनवाड़ी केन्द्र हैं, जिसमें अनुमानित 528480 बच्चों का टीकाकरण किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। आमजन से अपील है कि वे अपने आसपास के सभी 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को मीजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के दौरान एमआर का टीका अवश्य लगवायें।

 

Leave a reply