एडीएम ने 70 से अधिक आवेदनों पर जनसुनवाई की
उज्जैन । मंगलवार को बृहस्पति भवन में एडीएम और अन्य अधिकारियों द्वारा 70 से अधिक आवेदनों पर जनसुनवाई कर प्रकरणों के निराकरण हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये। इन्दौख निवासी द्वारकेश कुमार गर्ग पिता सुरेशचन्द्र गर्ग ने आवेदन दिया कि उनका पुत्र बुरानाबाद स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 7वी में अध्ययनरत है। स्कूल के प्राचार्य द्वारा उनके पुत्र के साथ पक्षपात और अभद्रता का व्यवहार किया जा रहा है। इस पर सम्बन्धित अधिकारी को मामले की जांच हेतु निर्देश दिये गये।
ग्राम छायन तहसील उज्जैन निवासी राजकुमार पिता छगनलाल ने आवेदन दिया कि उनके द्वारा गांव में एक अन्य व्यक्ति से 32 गुणा 40 का एक भूखण्ड क्रय किया गया था। भूखण्ड पर उनके द्वारा एक मकान का निर्माण किया गया तथा पीछे की कुछ भूमि छोड़ दी गई है, जिस पर उनके मवेशियों को वे बांधते हैं। उस जमीन पर उनका मालिकाना हक है, लेकिन उनके पड़ौस में रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा उस जमीन को अपना हिस्सा बताया जा रहा है तथा आवेदक के साथ रोज वाद-विवाद और लड़ाई-झगड़ा किया जा रहा है, अत: आवेदक का उक्त प्लॉट और मकान की नपती करवाई जाये। इस पर तहसीलदार उज्जैन को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु कहा गया।
पानबिहार तहसील घट्टिया निवासी मनोहरसिंह सोलंकी पिता भवानीसिंह ने आवेदन दिया कि उनके खेत पर जाने के लिये जो शासकीय मार्ग है, उस पर गांव के कुछ अन्य व्यक्तियों द्वारा अनावश्यक अतिक्रमण कर कब्जा कर लिया गया है तथा इससे अन्य किसानों को अपने-अपने खेतों में जाने में बहुत कठिनाई हो रही है, अत: उक्त लोगों द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटाया जाये तथा खेतों में आने-जाने वाले मार्ग को सुविधाजनक बनाया जाये। इस पर तहसीलदार घट्टिया को जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
नवाखेड़ा उज्जैन निवासी शंकरलाल पिता पीराजी मालवीय ने आवेदन दिया कि उनके ग्राम नवाखेड़ा में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अन्तर्गत किये गये कार्य अधूरे छोड़ दिये गये हैं, जिसे शीघ्र-अतिशीघ्र पूरा करवाया जाये, अन्यथा बारिश के दिनों में पूरे गांव में बहुत समस्याएं खड़ी हो जायेंगी। इस पर पीएमजीएसव्हाय के सम्बन्धित अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के लिये कहा।
ग्राम केसरिया तहसील खाचरौद निवासी राजेश चौहान पिता गोविन्द चौहान ने आवेदन दिया कि उन्होंने पिछले वर्ष जून में जिला अन्त्यावसायी सेवा समिति के माध्यम से स्वरोजगार योजना के तहत ऋण के लिये आवेदन किया था। उनके प्रकरण को बैंक ऑफ इण्डिया शाखा खाचरौद में भेजा गया था। बैंक के कर्मचारी द्वारा उनका लोन पास करने के लिये रिश्वत मांगी जा रही है, अत: सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाकर उनका ऋण स्वीकृत कराया जाये। इस पर बैंक ऑफ इण्डिया शाखा के अन्त्यावसायी विभाग को पूरे मामले की जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
जोगी नगर शंकरपुर मक्सी रोड के निवासियों ने आवेदन दिया कि वे करीब 20 सालों से उक्त स्थान पर रह रहे हैं। उनके द्वारा नगर पालिक निगम में 10 सालों का टैक्स भी भर दिया गया है, लेकिन अधिकारियों द्वारा उन लोगों को आवास का लाभ नहीं दिया जा रहा है, जबकि वे लगभग 7 बार मकान के लिये आवेदन कर चुके हैं। सभी प्रार्थीगण कच्चे मकानों में रहते हैं, अत: उन्हें आवास का लाभ दिलवाया जाये। इस पर प्रधानमंत्री आवास योजना के अधिकारी को नियमानुसार कार्यवाही करने के लिये कहा गया।
लक्ष्मीपुरा तहसील तराना निवासी दशरथ पिता रतनसिंह ने आवेदन दिया कि उनका परिवार गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहा है तथा परिवार के पास आवास की कोई व्यवस्था नहीं है, अत: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध करवाया जाये। इस पर सीईओ जनपद पंचायत तराना को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये।
ग्राम कदवाली तहसील घट्टिया निवासी भवानीसिंह पिता तखतसिंह ने आवेदन दिया कि गांव के एक अन्य व्यक्ति द्वारा गांव में स्थित बैंक के कर्मचारी से सांठगांठ कर उनके बैंक खाते से फर्जी आधारों पर बैंक पासबुक, चेकबुक, खाते से रूपये तथा खाद और बीज सामग्री निकालने का प्रयास किया गया है। इस पर पुलिस अधीक्षक उज्जैन को पूरे मामले की जांच हेतु आवेदन अग्रेषित किया गया है।
आनन्द नगर नानाखेड़ा निवासी श्रीमती कमला आर्य पति स्व.शंकरलाल आर्य ने आवेदन दिया कि वे पूर्व में स्वास्थ्य विभाग के पीएससी भाटपचलाना उप स्वास्थ्य केन्द्र बालोदा कोरन में एएनएम के पद पर पदस्थ थीं तथा विगत 5 जनवरी 2018 को स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति ले चुकी हैं, लेकिन सेवा निवृत्ति के पश्चात उन्हें आज दिनांक तक जीपीएफ और सातवे वेतनमान की किश्त एवं एरियर राशि का भुगतान नहीं किया गया है। इस पर सीएमएचओ उज्जैन को नियमानुसार कार्यवाही करने के लिये कहा गया।
बेगमपुरा निवासी रवीन्द्र यादव पिता शंकरलाल यादव ने आवेदन दिया कि उनके मोहल्ले में कुछ लोगों द्वारा अनावश्यक उन्हें घर से निकालने के लिये प्रयास किये जा रहे हैं। मना करने पर वे लोग आवेदक की भूमि को अपने अधिकार क्षेत्र की बता रहे हैं। इस पर तहसीलदार उज्जैन को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार अन्य मामलों में जनसुनवाई की गई।