top header advertisement
Home - उज्जैन << मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के प्रकरण लेवल-1 एवं 2 पर ही निराकृत किए जाएं, कलेक्टर ने टीएल बैठक में दिए निर्देश

मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के प्रकरण लेवल-1 एवं 2 पर ही निराकृत किए जाएं, कलेक्टर ने टीएल बैठक में दिए निर्देश


 

उज्जैन । कलेक्टर शशांक मिश्रा ने आज सुबह 8:30 बजे टीएल बैठक लेकर सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की ।उन्होंने निर्देश दिए हैं कि L1 एवम  L2 लेवल पर ही अधिकांश शिकायतों का निराकरण किया जाना सुनिश्चित किया जाए ।कलेक्टर 300 दिन से अधिक समय से लंबित शिकायतों पर विशेष जोर देते हुए कहा कि एक सप्ताह में सभी शिकायतों का निराकरण कर दिया जाए।

बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न शासकीय भवनों के लिए भूमि आवंटन कार्य की समीक्षा भी की तथा निर्देश दिए कि जितने भी प्रकरण जिले में पेंडिंग है उनको सूची बद्ध कर उनके समक्ष प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने भूमि आवंटन के कारण भवनों में किसी तरह की देरी ना हो यह सुनिश्चित करने के निर्देश विभाग प्रमुखों को दिए है ।

बैठक में कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की तथा दिशा निर्देश दिए। उन्होंने गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह स्थल पर बैठक व्यवस्था ,परेड की रिहर्सल ,आमंत्रण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा विभिन्न अधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी की संदीप जी आर, स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अवधेश शर्मा, उज्जैन विकास प्राधिकरण के प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक दुबे, एडीएम श्री जीएस डाबर सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

 

Leave a reply