माता गुजरी गुरूद्वारे में मना लोहड़ी पर्व
नवविवाहित जोड़ो ने तथा इस वर्ष जन्में बच्चों के साथ माता-पिता ने की लोहड़ी की परिक्रमा
उज्जैन। गीता कॉलोनी स्थित माता गुजरी गुरूद्वारा में सोमवार रात पंजाबी समाज ने लोहड़ी पर्व धूमधाम से मनाया। नवविवाहित जोड़ों ने तथा इस वर्ष जन्म लिये बच्चों को गोद में लिये उनके माता-पिता ने लोहड़ी के फेरे लिए।
सेवक दीपक राजवानी ने बताया कि नई फसल आने पर मनाए जाने वाले लोहड़ी पर्व पर माता गुजरी गुरूद्वारे पर सभी नए जोड़ो व छोटे बच्चों तथा उनके माता-पिता को प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष पुरषोत्तम चावला ने आशीर्वाद दिया। सबसे पहले नवविवाहित जोड़ों तथा इस वर्ष जन्में बच्चों को गोद में लेकर माता-पिता ने लोहड़ी अग्नि के फेरे लिये। पश्चात सभी समाजजनों ने अग्नि की परिक्रमा कर अग्नि में धानी डाली व भांगड़ा डांस पर झूमे। कार्यक्रम के अंत में अटूट लंगर में सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।