top header advertisement
Home - उज्जैन << अब तक की सबसे अच्छी कानून व्यवस्था होगी प्रदेश में, अपराधियों में होगा कानून का खौफ

अब तक की सबसे अच्छी कानून व्यवस्था होगी प्रदेश में, अपराधियों में होगा कानून का खौफ


 

किसानों की कर्ज माफी की घोषणा पर हो रहा है सबसे पहले अमल

      उज्जैन । प्रदेश में अब तक की सबसे अच्छी कानून व्यवस्था हम करेंगे। जनता को यह महसूस होगा कि शासन हमेशा उनके साथ खड़ा है। इसके साथ ही अपराधियों में कानून का खौफ होगा। प्रदेश के गृह मंत्री श्री बाला बच्चन ने आज सोमवार को अपने उज्जैन प्रवास के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की तथा उज्जैन संभाग में श्रेष्ठ कानून व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

      सर्किट हाऊस पर उन्होंने संभागायुक्त श्री अजीत कुमार, आईजी श्री राकेश गुप्ता, कलेक्टर श्री शशांक मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर आदि से चर्चा की तथा उज्जैन संभाग एवं जिले की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने मकर संक्रान्ति पर्व के अवसर पर उज्जैन में आये श्रद्धालुओं की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में भी जानकारी ली।

      श्री बाला बच्चन ने बताया कि जनता की आवश्यकताएं एवं जरूरतें ही हमारी सरकार की प्राथमिकता है तथा हम उन्हीं के अनुरूप कार्य करेंगे। शासन वचन पत्र में दी गई सभी घोषणाओं को क्रम से पूरा करेगा।

      श्री बच्चन ने कहा कि शासन की पहली प्राथमिकता किसानों की कर्ज माफी है। सरकार 15 जनवरी से 1 सप्ताह तक किसानों के कर्ज माफी के फॉर्म भरवाएगी। प्रदेश में 54 लाख किसानों का 59 हजार करोड़ का कर्ज माफ होना है। तीन रंग के फॉर्म जनपद स्तर तक पहुंचा दिए गए हैं। जनपद सीईओ फॉर्म भरवाएंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले के सभी कर्ज माफी वाले किसानों के फॉर्म अनिवार्य रूप से भरवा लिए जाएं।

      संभागायुक्त श्री अजीत कुमार ने मंत्रीजी को बताया कि इस बार मकर संक्रान्ति के अवसर पर 14 जनवरी से प्रारम्भ होकर इस बार 15 जनवरी तक पर्व स्नान होगा। स्नान के लिए शिप्रा नदी में पर्याप्त एवं शुद्ध जल की व्यवस्था के साथ ही घाटों की साफ-सफाई, स्वच्छता एवं श्रद्धालुओं की सुविधा की दृष्टि से सभी आवश्यक इंतजाम कर दिए गए हैं। श्रद्धालु बड़ी आसानी से सुविधापूर्वक शिप्रा नदी के घाटों पर पर्व स्नान कर रहे हैं।

आईजी श्री राकेश गुप्ता ने बताया कि घाटों पर सुरक्षा के पूर्ण इंतजाम कर लिए गए हैं। कलेक्टर श्री शशांक मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर ने जिले की प्रशासनिक एवं पुलिस व्यवस्थाओं की जानकारी मंत्रीजी को दी। 

Leave a reply