गृह मंत्री श्री बाला बच्चन ने पंचोपचार से भगवान महाकालेश्वर का पूजन किया
मकर संक्रान्ति पर्व की शुभकामनाएं दी
उज्जैन । प्रदेश के गृह एवं जेल विभाग मंत्री श्री बाला बच्चन ने सोमवार को अपने उज्जैन प्रवास के दौरान भगवान महाकालेश्वर की सपरिवार पंचोपचार से पूजा की और भगवान का पंचामृत से अभिषेक किया। मंत्री श्री बच्चन लगभग दोपहर 2.30 बजे महाकालेश्वर मन्दिर पहुंचे, जहां उन्होंने और उनके परिवार ने भगवान के दर्शन किये और पूजन-अर्चन किया। प्रमुख पूजा दीपक गुरु और टोनी गुरु ने सम्पन्न कराई। भगवान महाकालेश्वर के दर्शन करने के पश्चात मंत्री श्री बच्चन ने महाकाल मन्दिर प्रांगण में स्थित श्री सिद्धिविनायक गणेश और भगवान भैरव के दर्शन किये तथा रक्षासूत्र बंधवाया। मंत्री श्री बच्चन ने प्रदेश की जनता की खुशहाली की कामना भगवान महाकालेश्वर से की और सभी को मकर संक्रान्ति पर्व की शुभकामनाएं दी।
मंत्री श्री बच्चन ने कालभैरव व अंगारेश्वर के दर्शन किये
महाकालेश्वर मन्दिर में दर्शन के पश्चात गृह मंत्री श्री बाला बच्चन ने सिद्धवट के समीप स्थित अंगारेश्वर मन्दिर और श्री कालभैरव मन्दिर पहुंचकर दर्शन किये और पूजा-अर्चना की। उन्होंने प्रदेश के विकास और जनता की खुशहाली के लिये ईश्वर से प्रार्थना की।