top header advertisement
Home - उज्जैन << अध्यापकों के हित में कराया था मुंडन, शिक्षकों ने मनाई वर्षगांठ

अध्यापकों के हित में कराया था मुंडन, शिक्षकों ने मनाई वर्षगांठ



उज्जैन। 13 जनवरी 2018 को अध्यापकों के हित में मुंडन कराने वाले आजाद अध्यापक संघ के शिक्षक भूपेन्द्रसिंह राठौर का सम्मान कर इस अनूठे आंदोलन की वर्षगांठ मनाई गई। 
भोपाल में प्रांत अध्यक्ष शिल्पी सिवान द्वारा अध्यापकों के हित में करवाए गए मुंडन से प्रेरित होकर राठौर ने भी मुंडन करवाया था। रविवार को टावर चौक पर आजाद अध्यापक संघ उज्जैन के द्वारा उनका सामूहिक रूप से स्वागत किया गया जिसमें मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष बजरंग सिंह तोमर, संभागीय अध्यक्ष भरत शर्मा, जिला सचिव नागेश शर्मा, महिदपुर ब्लॉक अध्यक्ष अरुण शर्मा, हीरालाल पंवार, अशोक झकवालिया, जीएस मेहर, प्रमोद भिटौरिया, बृजमोहन, मोहन गोस्वामी, के.आर. वरसी, जनक सिंह कुशवाहा, रामकुमार नामदेव आदि आजाद अध्यापक संघ उज्जैन के सदस्य उपस्थित थे।

Leave a reply