top header advertisement
Home - उज्जैन << इंदौर से विहार कर उज्जैन पहुंची साध्वियों का तपोभूमि में हुआ मंगल प्रवेश

इंदौर से विहार कर उज्जैन पहुंची साध्वियों का तपोभूमि में हुआ मंगल प्रवेश


 
उज्जैन। इंदौर से विहार कर रविवार शाम उज्जैन पहुंची आचार्य श्री विद्यासागरजी की शिष्या 105 आर्यिकाश्री दुर्लभमति माताजी, अनर्गमति माताजी, अनुभवमति माताजी, अधिगममति माताजी, अगंधमति माताजी, क्षेत्रमति माताजी, पृथ्वीमति माताजी, विनीतमति माताजी, मेरूमति माताजी, अवाममति माताजी ससंघ का मंगल प्रवेश श्री महावीर तपोभूमि पर हुआ। 
सचिन कासलीवाल ने बताया कि यहां तपोभूमि ट्रस्ट अध्यक्ष अशोक जैन के साथ समस्त ट्रस्टियों द्वारा श्रीफल भेंट कर 26 जनवरी को होने वाले महामस्तकाभिषेक हेतु रूकने का निवेदन किया। इस अवसर पर सभी मंदिरों के अध्यक्ष और ट्रस्टियों ने माताजी से उज्जैन के सभी मंदिरों में पधारने हेतु श्रीफल भेंटकर निमंत्रण दिया। माताजी ने सहर्ष स्वीकार करते हुए कहा कि जिस तरह पूरी समाज इस तपोभूमि में एकत्र हुई है सभी मंदिरों में पधारे एवं धर्मलाभ लेवें। इस अवसर पर अशोक गुनावाले, इंदरसिंह, पवन बोहरा, अरविंद बुखारिया, कैलाशचंद्र, नरेन्द्र बिलाला, लालचंद जैन, रमेशचंद्र एकता, दिनेश सुपरफार्मा, ओम जैन, प्रज्ञाकला मंच अध्यक्ष सुलोचना सेठी, अंजू जैन, टीना जैन, प्रेरणा सेठी, प्रज्ञापुष्प मंच सहित समाज के सैकड़ों लोगों ने उपस्थित थे। संचालन श्रेयस जैन ने किया। 

Leave a reply