सर्द मौसम में सेहत के टिप्स, डांस के साथ कराई एक्सरसाईज
उज्जैन। अंकपात रोड़ पर रविवार सुबह सैर सपाटा में ज्वलंत शर्मा, अमित, मुकुल, लक्ष्य शर्मा ने हजारों लोगों को संगीत की धुन पर डांस करवाया। साथ ही सर्द मौसम में सेहत बनाने के टिप्स देते हुए एरोबिक एक्सरसाईज, योगा, कराटे के गुर भी सिखाए। सुबह 6 बजे से 9 बजे तक सतत तीन घंटे चले इस आयोजन में हजारों लोगों ने आनंद लिया।