कलेक्टर श्री मिश्रा ने नरवर के शासकीय चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया, सुबह किसी भी चिकित्सक के मौजूद ना रहने पर नाराजगी व्यक्त की
उज्जैन । कलेक्टर श्री शशांक मिश्रा ने रविवार को नरवर के शासकीय चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया । कलेक्टर श्री मिश्रा रविवार की सुबह 8 बजे अचानक ही नरवर के शासकीय चिकित्सालय मेंं निरीक्षण के लिए पहुंचे । चिकित्सालय में उस समय कोई भी चिकित्सक मौजूद नहीं था, यहां तक की अस्पताल का चैनल गेट भी बंद था । कलेक्टर श्री मिश्रा ने इस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए फोन पर संबंधित चिकित्सक को भविष्य के लिए हिदायत दी ।
नरवर में अस्पताल के निरीक्षण के पश्चात कलेक्टर श्री मिश्रा ने चिंतामन गणेश मंदिर पहुंचकर भगवान गणेश के दर्शन किए । मंदिर में व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मंदिर प्रांगण में साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं को और बेहतर करने के निर्देश मंदिर समिति के कर्मचारियों को दिए ।