top header advertisement
Home - उज्जैन << कलेक्टर श्री मिश्रा ने नरवर के शासकीय चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया, सुबह किसी भी चिकित्सक के मौजूद ना रहने पर नाराजगी व्यक्त की

कलेक्टर श्री मिश्रा ने नरवर के शासकीय चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया, सुबह किसी भी चिकित्सक के मौजूद ना रहने पर नाराजगी व्यक्त की


 

उज्जैन  । कलेक्टर श्री शशांक मिश्रा ने रविवार को नरवर के शासकीय चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया । कलेक्टर श्री मिश्रा रविवार की सुबह 8 बजे अचानक ही नरवर के शासकीय चिकित्सालय मेंं  निरीक्षण के लिए पहुंचे । चिकित्सालय में उस समय कोई भी चिकित्सक मौजूद नहीं था, यहां तक की अस्पताल का चैनल गेट भी बंद था । कलेक्टर श्री मिश्रा ने इस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए फोन पर संबंधित चिकित्सक को भविष्य के लिए हिदायत दी ।

       नरवर में अस्पताल के निरीक्षण के पश्चात कलेक्टर श्री मिश्रा ने चिंतामन गणेश मंदिर पहुंचकर भगवान गणेश के दर्शन किए । मंदिर में व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मंदिर प्रांगण में साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं को और बेहतर करने के निर्देश मंदिर समिति के कर्मचारियों को दिए ।

Leave a reply