स्नान के लिए नर्मदा का पानी ही उपयोग होगा---- मुख्य सचिव श्री मोहंती ने प्रेस से चर्चा की
गंभीर का पानी पेयजल के लिए है, अभी मात्र 7 एमसीएफटी पानी ही लिया गया है,
उज्जैन । मुख्य सचिव श्री एस.आर. मोहंती ने आज अपने उज्जैन प्रवास पर प्रेस से चर्चा की तथा कहा कि मकर सक्रांति एवं अन्य पर्वों के लिए शिप्रा नदी में नर्मदा जल ही प्रवाहित किया जाएगा। इसकी माकूल व्यवस्था कर ली गई है। मकर सक्रांति के अवसर पर त्रिवेणी एवं गऊ घाट पर पर्याप्त जल पहुंच गया है। साथ ही राम घाट एवं भूखी माता में गंभीर से मात्र 7 एमसीएफटी पानी लिया गया है। गंभीर का पानी उज्जैन शहर के लिए पेयजल के लिए आरक्षित है। उन्होंने कहा कि विगत शनिचरी अमावस्या पर हुई अव्यवस्था भविष्य में ना हो यह सुनिश्चित किया जाएगा। श्री मोहंती ने कहा कि शनिचरी अमावस्या पर लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही की कर दी गई है। उन्होंने कहा कि आगे 4 फरवरी को आने वाली सोमवती अमावस्या और शिवरात्रि सहित अन्य पर्वो पर भी स्नान के लिए शिप्रा में पर्याप्त जल उपलब्ध रहेगा।