सर्दरात से सुनहरी सुबह तक दी संगीतमय प्रस्तुतियां
उज्जैन। ज्वलंत, अमित, मुकूल शर्मा म्यूजिकल ग्रुप द्वारा शहर में हुए तीन बड़े आयोजनों में संगीतमय प्रस्तुतियां दी।
अंतरराष्ट्रीय ठहाका सम्मान में जहां सर्द रात कपिल शर्मा के नाम रही वहीं 3 घंटे तक अनवरत ज्वलंत शर्मा ग्रुप द्वारा शहरवासियों को सुमधुर गीतों की धुन से मंत्रमुग्ध किया। वहीं सुबह नगर निगम द्वारा क्षीरसागर में आयोजित लिम्का बुक रिकॉर्ड 7 स्टार उज्जैन में भी संगीतमय प्रस्तुति दी गई। वहीं शाम को विवेकानंद जयंती पर टॉवर चौक पर आयोजित कार्यक्रम में ज्वलंत शर्मा द्वारा गायन और संचालन के कार्य को बखूबी अंजाम दिया गया। इस दौरान ज्वलंत शर्मा का अतिथियों द्वारा सम्मान भी किया गया।