450 बच्चों का नेत्र परीक्षण कर बताए आंखों की सुरक्षा के उपाय
उज्जैन। इंटरनेशनल लायंस क्लब क्षिप्रा द्वारा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 450 बच्चों का परीक्षण किया गया साथ ही जिन बच्चों को परेशानियां सामने आई उनका इलाज भी निःशुल्क किया गया।
क्लब सचिव दीपक राजवानी के अनुसार क्षीरसागर स्थित एसके हायर सेकंड्री स्कूल में आयोजित शिविर में डॉ. के.बी. पीठावाला द्वारा बच्चों का निःशुल्क नेत्र परीक्षण किया गया। डॉ. पीठावाला ने बच्चों को आंखों की सुरक्षा एवं भविष्य में आंखों में होने वाली परेशानी से बचने के उपाए बताए। डॉ. पीठावाला ने सभी बच्चों को उनके क्लिनिक पर कभी भी आकर निःशुल्क जांच कराने का आश्वासन दिया। जिससे स्कूल के बच्चों ने डॉ. पीठावाला का आभार माना। इस मौके पर डॉ. पीठावाला का क्लब के अध्यक्ष लायन पारूल राजेन्द्र शाह द्वारा माला व स्मृति चिन्ह से सम्मान किया गया। कार्यक्रम संयोजक एसके सिंह का सम्मान दीपक राजवानी, एनएस पंवार, प्रवीण खंडेलवाल ने किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से राजेन्द्र विजयवर्गीय, हेमंत मेहता, पदमाकर मुले, संजय सिन्हा, राजेश घाटिया, एनएस पंवार सहित क्लब के पदाधिकारी व स्कूल शिक्षक उपस्थित रहे। संचालन एस.के. सिंह ने किया एवं आभार हेमंत मेहता ने माना।