मकर संक्रान्ति पर्व पर श्रद्धालुओं को महाकालेश्वर दर्शन
सुव्यवस्थित तरीके से कराने के लिये अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई
उज्जैन | प्रशासक एवं अपर कलेक्टर श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति श्री अभिषेक दुवे ने आगामी मकर संक्रान्ति पर्व के मद्देनजर श्री महाकालेश्वर मन्दिर में आने वाले श्रद्धालुओं को भगवान के दर्शन सुव्यवस्थित तरीके से कराने के लिये अधिकारियों की ड्यूटी लगाने के आदेश जारी कर दिये हैं। आदेश के तहत प्लाटून कमांडेंट श्री दिलीप बामनिया (8319654187) की ड्यूटी प्रात: 6 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक और सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री आरके तिवारी (9424870572) की ड्यूटी दोपहर 2.30 बजे से रात्रि 11 बजे तक मुख्य प्रवेश द्वार पर लगाई गई है।
सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री एसपी दीक्षित (9425445109) की ड्यूटी प्रात: 6 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक और सहायक लेखा एवं कोष अधिकारी श्री बीएस राणावत (9755641012) की ड्यूटी दोपहर 2.30 बजे से रात्रि 11 बजे तक नन्दी हॉल/गणेश मण्डपम में लगाई गई है। इसी प्रकार सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री दिलीप गरूड़ (9893071846) की ड्यूटी प्रात: 6 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक और अधीक्षक श्री पीएन उदेनिया (9827792493) की ड्यूटी दोपहर 2.30 बजे से रात्रि 11 बजे तक महाकाल धर्मशाला में लगाई गई है। उक्त अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित समय और स्थल पर 13 जनवरी रविवार से लेकर 15 जनवरी मंगलवार 2019 तक लगाई गई है।
उक्त समस्त अधिकारी श्रद्धालुओं की सुलभ दर्शन व्यवस्था के प्रभारी रहेंगे। साथ ही आगन्तुक विशिष्ट, अतिविशिष्ट अतिथियों के दर्शन में सहयोग प्रदान करेंगे।