top header advertisement
Home - उज्जैन << मकर संक्रान्ति पर्व पर होमगार्ड की ड्यूटी लगाई गई

मकर संक्रान्ति पर्व पर होमगार्ड की ड्यूटी लगाई गई


 

उज्जैन |  डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट श्री सुमत जैन ने आगामी मकर संक्रान्ति पर्व के अवसर पर कानून व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत शिप्रा नदी के रामघाट, गऊघाट, भूखीमाता घाट, सिद्धनाथ, मंगलनाथ, त्रिवेणी और न्यू त्रिवेणी में होमगार्ड के अधिकारी व जवानों की ड्यूटी लगाने के आदेश जारी कर दिये हैं। विभिन्न घाटों पर होमगार्ड्स को 13 जनवरी रविवार की रात्रि 10 बजे से पर्व समाप्ति तक तैनात कर दिया गया है।
    सभी कर्मचारियों को निर्देश दिये गये हैं कि वे निर्धारित स्थल में आमद देकर कंपनी कमांडर श्रीमती मीनाक्षी चौहान के सतत सम्पर्क में रहेंगे।
    रविवार 13 जनवरी से जवानों की ड्यूटी 6 शिफ्टों में लगाई गई है। रामघाट, नृसिंह घाट, दत्त अखाड़ा, गुरूनानक घाट के प्रभारी पीसी श्रीमती रूबी यादव और पीसीवी श्री जगदीश पाटीदार तथा सीसीवी श्री ओपी दुबे और सहायक आरक्षक श्री मुकाती चौहान होंगे। सिद्धवट और मंगलनाथ प्रभारी स्टोरमेन श्री सचिन पुरे तथा त्रिवेणी और न्यू त्रिवेणी, गऊघाट प्रभारी पीसीवी श्री रघुराजसिंह होंगे। लाईन रिजर्व पार्टी प्रभारी एएसआई श्री बीएल सारेल होंगे। समस्त बल स्वीमिंग यूनिफार्म में ड्यूटी करेंगे और गले में व्हीसल धारण करेंगे।

Leave a reply