top header advertisement
Home - उज्जैन << मकर संक्रान्ति पर्व पर कानून व्यवस्था के लिये अधिकारी नियुक्त

मकर संक्रान्ति पर्व पर कानून व्यवस्था के लिये अधिकारी नियुक्त


उज्जैन | मकर संक्रान्ति का पर्व 14 जनवरी को मनाया जायेगा। इस अवसर पर शिप्रा नदी के विभिन्न घाटों पर श्रद्धालु स्नान करने आयेंगे। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शशांक मिश्रा ने कानून व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक कार्यवाहियां सुनिश्चित करने की दृष्टि से कार्यपालिक दण्डाधिकारियों/अधिकारियों को उत्तरदायित्व सौंपे हैं। इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिये हैं।
    आदेश के मुताबिक 13 जनवरी की रात्रि 10 बजे से 14 जनवरी की प्रात: 6 बजे तक रामघाट/दत्त अखाड़ा घाट पर तहसीलदार श्री अनिरूद्ध मिश्रा, अपर तहसीलदार श्री आदर्श शर्मा और 14 जनवरी की प्रात: 6 बजे तक स्नान समाप्ति तक नायब तहसीलदार श्रीमती प्रज्ञा गीते व सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख सुश्री प्रीति चौहान की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह त्रिवेणी घाट पर 13 जनवरी की रात्रि 10 बजे से 14 जनवरी की प्रात: 6 बजे तक नायब तहसीलदार श्री आलोक चौरे, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री प्रभुलाल वर्मा और 14 जनवरी की प्रात: 6 बजे से स्नान समाप्ति तक नायब तहसीलदार श्री कुलदीप सिंह एवं सुश्री पूनमसिंह शेखावत को तैनात किया गया है। इसी तरह सिद्धवट घाट पर 13 जनवरी की रात्रि 10 बजे से 14 जनवरी की प्रात: 6 बजे तक नायब तहसीलदार घट्टिया श्री अजय अहिरवार, नायब तहसीलदार बड़नगर श्री सुरेश नागर और 14 जनवरी की प्रात: 6 बजे से स्नान समाप्ति तक तहसीलदार घट्टिया श्री शिवराम कनाशे, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख तराना श्री तेजराम राठौर की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह श्री महाकालेश्वर मन्दिर में 14 जनवरी की प्रात: 3 बजे से दोपहर 12 बजे तक मन्दिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक श्री चन्द्रशेखर जोशी और 14 जनवरी को दोपहर 12 बजे से मन्दिर बन्द होने तक नायब तहसीलदार श्री मूलचन्द जूनवाल की ड्यूटी लगाई गई है।
    कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शशांक मिश्रा ने निर्देश दिए हैं कि उक्त कार्यपालिक दण्डाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये व्यक्तिगत रूप से पूर्णरूपेण उत्तरदायी होंगे। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि समय-समय पर कानून व्यवस्था की स्थिति से उन्हें अवगत करायेंगे। अनुभाग उज्जैन स्थित घाट व मन्दिरों की सम्पूर्ण व्यवस्था अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री जीएस डाबर, अनुभाग घट्टिया स्थित घाट व मन्दिरों की सम्पूर्ण व्यवस्था जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप जीआर और श्री महाकालेश्वर मन्दिर की सम्पूर्ण व्यवस्था के मन्दिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री अभिषेक दुवे उत्तरदायी होंगे।

Leave a reply