मुख्य सचिव श्री मोहन्ती उज्जैन आयेंगे
उज्जैन | प्रदेश के मुख्य सचिव श्री एसआर मोहन्ती रविवार 13 जनवरी को भोपाल से उज्जैन आयेंगे। इस दौरान अपर मुख्य सचिव श्री आरएस जुलानिया, प्रमुख सचिव श्री प्रमोद अग्रवाल और श्री विवेक अग्रवाल भी उनके साथ होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्य सचिव श्री मोहन्ती दोपहर 12 बजे भोपाल से प्रस्थान कर दोपहर 12.45 पर उज्जैन आयेंगे तथा यहां स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के पश्चात सायं 5 बजे उज्जैन से भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।
मुख्य सचिव श्री मोहन्ती अपने उज्जैन प्रवास के दौरान त्रिवेणी एवं रामघाट पर मकर संक्रान्ति की व्यवस्थाओं का अवलोकन करेंगे। श्री मोहन्ती बृहस्पति भवन में मकर संक्रान्ति की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में अधिकारियों की बैठक लेंगे। वे जिला अस्पताल में कैंसर यूनिट का अवलोकन भी करेंगे।