19वें अंतरराष्ट्रीय ठहाका सम्मान से सम्मानित हुए कपिल शर्मा
उज्जैन। विश्व हास्य दिवस 11 जनवरी पर 19वें अंतरराष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन का आयोजन दशहरा मैदान पर हुआ। इस वर्ष मालवा का रजनीकांत की उपाधि मशहूर राष्ट्रीय हास्य कवि मुन्ना बेट्री को प्रदान की गई वहीं आयोजन समिति द्वारा हास्य अभिनेता कपिल शर्मा को 19वां अंतरराष्ट्रीय ठहाका सम्मान प्रदान किया गया।
ठहाका आयोजन समिति के संस्थापक संयोजक डॉ. महेन्द्र यादव ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी विश्व हास्य दिवस पर भव्य अंतरराष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन का आयोजन किया गया। ठहाका मंच द्वारा आयोजित इस सम्मेलन की शुरूआत अतिथि के रूप में मौजूद विधायक रामलाल मालवीय, राजेन्द्र भारती, अनंतनारायण मीणा आदि द्वारा परंपरानुसार गधे को गुलाब जामुन खिलाकर की गई। वर्षभर जनचर्चा का केन्द्र बिंदू रहे जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं पत्रकारों को खसकाश्री, उजबक श्री, बजरबट्टू जैसी उपाधियों से कलंकित किया गया एवं इन पर ठहाका अदालत में रोचक मुकदमे भी चलाये गए। ठहाका 2019 में ठहाका प्रेमियों की विशेष मांग पर घर-घर में लोकप्रिय हास्य अभिनेता कपिल शर्मा मंच पर आए। ठहाका में शहरवासियों को लॉफ्टर चैम्पियन कॉमेडी सर्कस फेम उदय दाहिया, राष्ट्रीय हास्यकवि मुन्ना बेट्री व फिल्म अभिनेत्री मोनिका ने अपनी प्रस्तुति से ठहाके लगवाए। इस दौरान संरक्षक डॉ. शिव शर्मा, प्रेमसिंह यादव, हरीसिंह यादव, डॉ. हरिशकुमार सिंह, अशोक भाटी, वैशाली शुक्ला, हनुमान शर्मा, मनोहर परमार, ललित लुल्ला, महेन्द्र सेन, महावीर जैन, आशीष खंडेलवाल, सत्यार्थ तिवारी, राजेश श्रीवास, मनोज तारानी, गोविंदा, शुभम अरोरा, रितिक यादव, रोहित चौहान, प्रभात शर्मा आदि मौजूद रहे।