top header advertisement
Home - उज्जैन << ट्रांसफर पोस्टिंग को दिल से नहीं लेना चाहिए, यहां मिले प्यार से अभिभूत हूं -श्री एम बी ओझा

ट्रांसफर पोस्टिंग को दिल से नहीं लेना चाहिए, यहां मिले प्यार से अभिभूत हूं -श्री एम बी ओझा


 

सभी को सहयोग की भावना से मार्गदर्शन देने का प्रयास करूंगा  -- संभागायुक्त   श्री अजीत कुमार

उज्जैन 11जनवरी।  ट्रांसफर पोस्टिंग को दिल से नहीं लेना चाहिए। जहां भी ईश्वर काम करने का मौका दें इमानदारी से कार्य करना चाहिए ।  हमेशा प्रशासनिक निर्णय लेते समय प्रशासनिक अधिकारियों को यह सोचना चाहिए कि आम आदमी उनके निर्णय से कितना प्रभावित  होगा ।उज्जैन में कार्य करने का मौका   सौभाग्य से मिलता है । नए आईएस अधिकारियों को पुराने अधिकारियों से सीख लेते हुए आगे बढ़ना चाहिए। उज्जैन के कार्यकाल में पुलिस एवम  प्रशासन का  सामंजस्य  अच्छा रहा है । एडीजी श्री मधु कुमार एवं श्री राकेश गुप्ता ने सदैव  प्रशासनिक निर्णय  लेने में  सहयोग  किया है ।नवागत संभाग आयुक्त एवं कलेक्टर विशेष रूप से विकास के नए आयाम स्थापित करेंगे ।निवर्तमान संभागायुक्त श्री एम बी ओझा ने यह बात  गत दिवस मित्तल एवेन्यू में संभागीय अधिकारियों द्वारा आयोजित विदाई समारोह में संबोधित करते हुए कही।

       नवागत संभागायुक्त श्री अजीत कुमार ने इस अवसर पर कहा कि उज्जैन संभाग में काम करने का मौका मिलना निश्चित  रूप से एक  शुभ अवसर है ।उन्होंने कहा कि सभी जिलों के कलेक्टर्स को उनका पूरा मार्गदर्शन मिलता रहेगा। सभी अधिकारी निर्भीकता के साथ उनसे सलाह मशवरा कर सकते हैं ।आईजी श्री राकेश गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि निवर्तमान संभागायुक्त श्री ओझा निश्चित रूप से  उच्चकोटि के अधिकारी हैं तथा प्रशासनिक सूझबूझ रखते  है ।उन्होंने सदैव ऐसे निर्णय लिए जिससे की  आमजन को लाभ  हुआ है ।  उनका मार्गदर्शन न केवल प्रशासनिक अधिकारियों के लिए बल्कि पुलिस अधिकारियों के लिए भी सदैव  उपलब्ध  रहा ।उन्होंने  श्री ओझा  के सफल जीवन की कामना की ।

कार्यक्रम में डीआईजी से आई जी पदोन्नति लेकर भोपाल जा रहे डॉ रमन सिंह सिकरवार ने संबोधित करते हुए कहा कि निश्चित रूप से प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों का अद्भुत समन्वय उज्जैन संभाग में देखने को मिलता रहा है। उन्होंने उज्जैन के कार्यकाल को सदैव याद रखने की बात कही ।

नवागत कलेक्टर श्री शशांक मिश्रा ने श्री एम बी ओझा को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके साथ उन्होंने अन्य जिले में काम किया है जो कि निश्चित रूप से उनके लिए मार्गदर्शन का काम करता रहेगा। कार्यक्रम में कलेक्टर रतलाम  श्रीमती रुचिका चौहान, कलेक्टर देवास श्रीकांत पांडे पुलिस अधीक्षक  शाजापुर  श्री शैलेंद्र सिंह चौहान एवं अपर आयुक्त श्री  आर पी कतरोलिया  ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के अंत में निवर्तमान संभागायुक्त श्री एम बी ओझा एवं डॉ रमन सिंह सिकरवार को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए ।संयुक्त आयुक्त  श्री प्रतीक सोनवलकर ने विदाई गीत प्रस्तुत किया ।कार्यक्रम का संचालन  डॉ  संदीप नाडकर्णी द्वारा किया गया ।इस अवसर पर उज्जैन संभाग के जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक तथा विभागीय अधिकारी मौजूद थे।            

Leave a reply