नवीन निमेष का आयोजन 13 जनवरी को
उज्जैन। बहुमुखी और विलक्षण प्रतिभा के धनी सृजनशील रंगकर्मी प्रो. नवीन डेविड की जयंती 13 जनवरी को सुबह 11 बजे आस्था समाज रचना सेवा अनुसंधान संस्थान द्वारा नवीन निमेष कार्यक्रम का आयोजन सांदीपनि कला महाविद्यालय में किया जाएगा।
आस्था संस्थान की अध्यक्ष डॉ. पांखुरी जोशी ने बताया कि कार्यक्रम में वरिष्ठ रंगकर्मी और साहित्यकार डॉ. हरीश पाठक को रंगकर्म के क्षेत्र में लाईट टाईम अचीवमेंट के लिए नवीन रंगश्री सम्मान 2019 से नवाजा जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व रंगकर्मी और नगर निगम के पूर्व जनसंपर्क अधिकारी शिवसिंह रघुवंशी करेंगे। समाजसेवी और कवियत्री डॉ. पुष्पा चौरसिया मुख्य अतिथि रहेंगी। कार्यक्रम समन्वयक साहित्यकार अशोक वक्त हैं। कार्यक्रम में जयंती दिवस के उपलक्ष्य में प्रसिध्द कवि शमशेर बहादुरसिंह का भी स्मरण किया जाएगा। संयोजक डॉ. हरिशकुमारसिंह, राजेश गंधरा और ब्रज खरे हैं।