top header advertisement
Home - उज्जैन << बाल संप्रेषण गृह में बांटे उपहार ताकि बच्चे पाएं सुखद अहसास

बाल संप्रेषण गृह में बांटे उपहार ताकि बच्चे पाएं सुखद अहसास


 
उज्जैन। अपराध से घृणा करो, अपराधी से नहीं इस विचारधारा को आत्मसात कर बाल संप्रेषण गृह मालनवासा में निरूध्द बच्चों को भारत विकास परिषद सांदीपनि द्वारा उपहार भेंट किये गये। 
शाखा संरक्षक एवं किशोर न्याय बोर्ड सदस्य ओम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि यहां पर ऐसे बच्चे निरुद्ध होते हैं जो कि परिस्थिति, कुसंगति, अज्ञानतावश किसी विधि विरुद्ध कार्य में संलग्न हो जाते हैं। इन कृत्यों के कारण ये बच्चे प्रायः सभ्य समाज एवं सेवा संगठनों द्वारा भी उपेक्षित ही रहते हैं। इस केंद्र पर भारत विकास परिषद सांदीपनि द्वारा सामाजिक सेवा प्रकल्प के अंतर्गत इन बच्चों को भीषण ठंड से अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करने हेतु ’थर्मोकोट इनरवियर’ संप्रेषण गृह अधीक्षक को भेंट किए। अध्यक्ष प्रमोद जैन ने प्रेम से बच्चों की मानसिकता में परिवर्तन पर अपने विचार प्रकट किए। सेवा कार्य में डॉ. एस. के जेथलिया, निलेश चंदन, देवनारायण शर्मा, खेमजी भाई चंदन, देवेंद्र पाठक ,सुनील गुप्ता पराग काबरा ने विशिष्ट सहयोग प्रदान किया। अंत में शाखा संरक्षक एवं किशोर न्याय बोर्ड सदस्य ओम प्रकाश गुप्ता ने प्रधान न्यायाधीश तृप्ति पांडे, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी सिद्दीकी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन्हीं की प्रेरणा से संस्था को इस महती सेवा का शुभ अवसर प्राप्त हुआ है एवं विश्वास दिलाया कि यह सतत जारी रहेगा।

Leave a reply