top header advertisement
Home - उज्जैन << कृषि आदान विक्रेताओं हेतु एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स की प्रथम बैंच का शुभारम्भ

कृषि आदान विक्रेताओं हेतु एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स की प्रथम बैंच का शुभारम्भ



 
आगर-मालवा | कृषि विस्तार कार्यक्रम अन्तर्गत एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स का शुभारम्भ शुक्रवार को समर्थ किसान प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड परिसर आगर में कृषि विज्ञान केन्द्र उज्जैन के प्रधान वैज्ञानिक श्री आर.पी. शर्मा के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित कर किया गया। यह कोर्स कृषि एवं सहकारिता मंत्रालय भारत सरकार एवं नेषनल इंस्टीट्यूट फॉर एग्रीकल्चर एक्सटेंषन मैनेजमेंट, हैदराबाद के माध्यम से संचालित होगा। परियोजना संचालक ‘‘आत्मा’’ एवं कृषि विज्ञान केन्द्र की प्रथम बैंच में जिले के 40 कृषि आदान विक्रताओं को एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स कराया जायेगा। 
    कार्यक्रम के दौरान परियोजना संचालक श्री ए.के. तिवारी ने कृषि आदान विक्रेताओं को कृषि विस्तार कार्यक्रम के एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स की महत्ता तथा संचालित होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराया। इसके पष्चात् कृषि वैज्ञानिक डॉ. शक्तावत एवं डॉ. शर्मा द्वारा विस्तार से कोर्स संचालन नियम एवं कोर्स से जुड़ी जानकारी उपस्थित विक्रेताओं को बताई गई।
    कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र आगर के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. शक्तावत, उप परियोजना संचालक श्री सालवी सहित कृषि विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं कृषि आदान विक्रेता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन बीटीएम श्री हेमराज तोमर ने किया तथा आभार सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी श्री एलएन जाटव ने किया।

Leave a reply