प्रजापति चौरासी संघ ने सम्मान समारोह के लिए विधायकों को दिया आमंत्रण
एनपी प्रजापति के विधानसभा अध्यक्ष बनने से हर्ष
उज्जैन। विधानसभा चुनाव में प्रजापति समाज के व्यक्तियों ने चुनाव में जीत हासिल की एवं सरकार में वरिष्ठ विधायक गोटेगांव एनपी प्रजापति को विधानसभा अध्यक्ष नियुक्त किये जाने से संपूर्ण प्रदेश के प्रजापति समाज में हर्ष व्याप्त है।
म.प्र. प्रजापति समाज के अध्यक्ष अशोक प्रजापत ने बताया कि प्रजापति समाज के लोग प्रत्येक राजनीतिक दल में रहकर वर्षों से देश एवं प्रदेश के विकास में अपना योगदान दे रहे हैं। वर्तमान में सरकार में मध्यप्रदेश प्रजापति समाज के व्यक्तियों को प्रतिनिधित्व प्राप्त हुआ है। एनपी प्रजापति को मध्यप्रदेश विधानसभा का अध्यक्ष बनाए जाने से समाज के हर व्यक्ति अपने आप को सम्मानित महसुस कर रहा है एवं उनकी नियुक्ति से समाज में खुशी का वातावरण है एवं आगामी दिनों में उनका एवं अन्य विधायकों जिनमें मुरली मोरवाल बड़नगर, पाचूलाल प्रजापति मनगवा एवं राजेश प्रजापति चांदला रीवा संभाग का मंच से स्वागत उज्जैन में किया जाएगा। प्रजापति चौरासी संघ के समन्वय संयोजक छगनलाल चक्रवर्ती ने बताया कि एनपी प्रजापति समाज के वरिष्ठ समाज सेवक होने के अलावा प्रदेश में सामाजिक स्तर पर मार्गदर्शन दिया है। प्रतिनिधि मंडल ने विधायकों का शाल, श्रीफल एवं श्री यादे माता का दुपट्टा भेंट कर स्वागत किया एवं आगामी दिनों में आयोजित होने वाले सम्मान समारोह के संबंध में अवगत कराया। प्रतिनिधि मंडल में कैलाश प्रजापत, राधाकिशन प्रजापत, राजू बाबा, दीपक प्रजापत, किशोर तनोडियावाले, गुलाबनेता, जीतमल नगरिया, नंदकिशोर प्रजापत, दिनेश कुंभकार, रवि प्रजापत, राजेश प्रजापति, भंवरलाल प्रजापति, रमेश प्रजापति, राजेश प्रजापति, कैलाश कुंभकार आदि मौजूद थे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी प्रकाश प्रजापत ने दी।