भगवान श्रीराम पर टिप्पणी करने वाले अय्यर का फूंका पुतला
उज्जैन। दिल्ली में एक शाम बाबरी के नाम कार्यक्रम में भगवान श्रीराम के विषय में अनर्गल टिप्पणी कर हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले कांग्रेस नेता मियां मणीशंकर अय्यर का अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा हरसिध्दि की पाल पर पुतला दहन किया गया।
महासभा के प्रदेश प्रवक्ता मनीषसिंह चौहान के अनुसार मणीशंकर अय्यर लगातार हिंदू समाज और देश की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले बयान देता है। इस बार अय्यर ने भगवान राम के जन्म को लेकर कहा था कि राजा दशरथ के 10000 कमरों में से कौन से कमरें में पैदा हुए थे राम। चौहान ने कहा कि अगर पाकिस्तान प्रेमी मणीशंकर अय्यर उज्जैन आता है तो हिंदू महासभा उसका मुंह काला करेगी। पुतला दहन के दौरान अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश महामंत्री जितेनसिंह ठाकुर, प्रदेश प्रवक्ता मनीष सिंह चौहान, हरि माली, पवन बरोलिया, धर्मेंद्र यादव, प्रकाश माली, सुनील क्रोशिया, नंदराम मालवीय सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।