अतिरिक्त मुख्य सचिव ने त्रिवेणी घाट का निरीक्षण किया
उज्जैन । अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं उपाध्यक्ष नर्मदा घाटी विकास श्री रजनीश वैश्य ने त्रिवेणी घाट का निरीक्षण कर स्नान पर्व पर नर्मदा जल की उपलब्धता करवाने के कार्य की समीक्षा की। उन्होंने देवास बैराज से त्रिवेणी घाट तक पानी लाने की सभी बाधाएं हटाने को कहा।
इस अवसर पर संभागायुक्त श्री अजीत कुमार, कलेक्टर श्री शशांक मिश्रा, नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल, नर्मदा घाटी विकास के मेम्बर ऑफ इंजीनियर श्री आरपी मालवीय, मुख्य अभियंता श्री एमएस अजनार, श्री एचआर चौहान, श्री चतुरसिंह यादव, अधीक्षण यंत्री श्री डीके खटके, श्री अजनार, कार्यपालन यंत्री श्री एसके टंडन, श्री संजय जोशी, नगर निगम, पीएचई के कार्यपालन यंत्री श्री धर्मेन्द्र वर्मा, सहायक यंत्री श्री अतुल तिवारी, श्री राजेश दाहिमा मौजूद थे।
निरीक्षण के दौरान श्री वैश्य ने खान नदी संगम पर बनाये जा रहे मिट्टी के बंड को भी देखा। यह बंड खान नदी डायवर्शन के पानी में शिप्रा जल को मिलने से रोकेगा।