top header advertisement
Home - उज्जैन << शासकीय माधव विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय,जिला युवा संसद का आयोजन ।

शासकीय माधव विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय,जिला युवा संसद का आयोजन ।


भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में शासकीय माधव विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय,उज्जैन में जिला युवा संसद का आयोजन किया जायेगा। इसमें जिले के सभी संस्थागत/गैर संस्थागत 18-25 आयु वर्ग के युवा भाग ले सकते है। इच्छुक प्रतिभागी 12 से 18 जनवरी तक डिजिटल माध्यम से my.gov.in (innovate.mygov.in/youth -parliament) अपलोड  कर भाग ले सकते है तथा 17 से 19 जनवरी 2019  नोडल संस्था शासकीय माधव विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय,उज्जैन में चयन समिति के समक्ष उपस्थित होकर 2-3 मिनट का वक्तव्य देंगे। 
प्रतिभागी केन्द्र शासन की योजनाओं जैसे स्वच्छता , गरीबी ,भ्रष्टाचार , आतंकवाद एवं राष्ट्रीय सुरक्षा , सामप्रदायिकता , जातिवाद, गुड गवर्नेस, पर्यावरण संरक्षण, डिजिटल इंडिया ,प्रधानमंत्री आवास योजना ,बेटी बचाओ बेटी पढाओ , स्किल इंडिया स्टार्ट अप इंडिया ,इन्द्रधनुष (टीकाकरण) आयुष्मान भारत,नदी एवं मिट्टी संरक्षण ,नमामि गंगे , वन नेषन वन इलेक्शन ,जो खेलेगा वो खिलेगा  - खेल ओर फिटनेस का महत्व , क्या भारत में जरूरी है पर पक्ष /विपक्ष में अपना वक्तव्य प्रस्तुत करेंगे। मुख्य कार्यक्रम 24 जनवरी 2019 को 10ः00 बजे से आयोजित होगा। चयनित प्रतिभागी राज्य स्तर पर भोपाल में सहभागिता करेंगे। यह जानकारी  डॉ. प्रदीप लाखरे ने दी।  

Leave a reply