top header advertisement
Home - उज्जैन << नागपुर बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा में स्वामी मुस्कुराके आमंत्रित

नागपुर बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा में स्वामी मुस्कुराके आमंत्रित



उज्जैन। इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन के तत्वावधान में नागपुर में “खासदार श्री“ (सांसद) ट्रॉफी वेस्ट झोन मेंस बॉडी बिल्डिंग एण्ड वुमेन्स फिजिक चैम्पियनशिप का भव्य आयोजन किया जा रहा है। उक्त स्पर्धा में निर्णायक एवं सूत्रधार की भूमिका में उज्जैन मध्य प्रदेश से शैलेन्द्र व्यास स्वामी मुस्कुराके को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। वहीं प्रदेश के महासचिव अतीन तिवारी भी निर्णायक के रूप में चयनित किये गये हैं।
स्टेट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन एम पी के अध्यक्ष एवं वेस्ट ज़ोन के एक्सीकेटिव सीनियर वाइस प्रेसिडेंट प्रेमसिंह यादव ने बताया कि “खासदार ट्रॉफी“ के लिए 14 सदस्यीय महिला पुरुष शरीर साधकों का दल यशवंत स्टेडियम, नागपुर में संगीत की धुन पर मांस पेशियों का जलवा पदक प्राप्त करने हेतु बिखेरेगा। दल का कोच मैनेजर पूर्व मिस्टर इंडिया सिविल सर्विसेज जितेंन्द्र कुशवाह को नियुक्त किया गया है। दल के खिलाड़ियो में विभिन्न वजन विभाग में रजनी नावगिरे, वंदना ठाकुर (महिला वर्ग), राजीव साहू, सुनील सोलंकी, फैजान, वसीम, अरबाज, जितेंन्द्र राव, शाहबाज, फैज खान, रिजवान, शरद, फरहान, फैयाज मंसूरी सम्मिलित किये गये है। उक्त आयोजन केंद्रीय सड़क एवम परिवहन मंत्री नीतिन गड़करी द्वारा आयोजित किया जा रहा है। स्पर्धा में 5 लाख  के केश प्राईज आकर्षक उपहारों के साथ वितरित किये जायेंगे। 

Leave a reply