कस्टमर्स डे पर किया 46 वर्ष पुराने ग्राहक का सम्मान
30 वर्ष पुराने ग्राहक को बनाया मुख्य अतिथि-उज्जवला योजना के 31 फ्री गैस कलेक्शन भी दिये
उज्जैन। इंडियन आईल कारपोरेशन द्वारा 9 जनवरी को आयोजित कस्टमर्स डे के अवसर पर फ्रीगंज स्थित महाकाल इंडेन सर्विस पर 46 वर्ष पुराने कस्टमर्स का सम्मान किया गया। साथ ही उज्जवला योजना के 31 फ्री गैस कलेक्शन दिये गये।
कार्यक्रम का मुख्य अतिथि भी 30 वर्ष पुराने ग्राहक एसडी खोड़े को बनाया गया वहीं विशेष अतिथि सेल्स मैनेजर मनीषकुमार थे। अतिथियों का स्वागत एजेंसी संचालक भगवानदास एरन, आलोक एरन ने किया। भगवानदास एरन ने बताया कि इंडियन आईल का स्लोगन ‘हमें नंबर वन बनाए रखने के लिए वर्षों के भरोसे और विश्वास के लिए देशभर में 9 जनवरी को कस्टमर्स डे मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि खोड़े ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं पिछले 30 वर्ष से महाकाल इंडेन का ग्राहक हूं, मैं एजेंसी संचालक और आईल कंपनी को अच्छी सेवाओं के लिए धन्यवाद देता हूं। इस अवसर पर एजेंसी के 46 वर्ष पुराने ग्राहक एम.के. भटनागर तथा एस.डी. खोड़े का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया। इंडियन आईल के सेल्स मैनेजर मनीषकुमार ने अपने उद्बोधन में ग्राहकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि उज्जैन में महाकाल इंडेन सर्विस की तत्पर सेवा में अग्रणी रहा है। एजेंसी का कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन भगवानदास एरन ने किया एवं आभार आलोक एरन ने माना।