पुरानी अभिनेत्रियां बन किया केटवाक, बनाये तिल्ली मटर के व्यंजन
उज्जैन। महावीर इन्टरनेशनल वीरा केन्द्र की महिलाओं ने नव वर्ष व मकर संक्राती के उपलक्ष में आयोजित तिल व मटर की व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें महिलाओं ने पुरानी अभिनेत्रियों की वेशभूषा में केटवाक किया व उनके डायलाग व गाने की प्रस्तुती दी।
निर्णायक मंजू सूर्या व ममता खलीवाला ने विजेता प्रतिभागियों की घोषणा की व उन्हे पुरस्कृत किया । इस अवसर पर संस्था की सभी सदस्याओं का 1 जनवरी से 31 दिसम्बर 2019 में आने वाले जन्मदिन को प्रति माह के अनुसार बधाई व गीफ्ट देकर मनाया। संस्था अध्यक्ष उर्मिला भण्डारी ने संस्था द्वारा गत् वर्ष मे किये गये सेवा कार्यों का ब्योरा दिया तथा फरवरी माह में एक सिलाई मशीन व चरक भवन में जन्में 100 शिशुओं को निःशुल्क बेबी कीट वितरण की घोषणा की। सचिव ज्योति चंडालिया ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं आभार मलका हिंगड़ ने माना।