top header advertisement
Home - उज्जैन << अलग-अलग क्षेत्रों में कुछ समय के लिये विद्युत प्रदाय बन्द रहेगा

अलग-अलग क्षेत्रों में कुछ समय के लिये विद्युत प्रदाय बन्द रहेगा


 

    उज्जैन। गुरूवार 10 जनवरी को उज्जैन शहर के बिड़ला हास्पिटल चौराहा, महानन्दा नगर पानी की टंकी, धन्वंतरि कॉलोनी, जवाहर नगर कॉम्पलेक्स, जवाहर नगर, सन्त कबीर नगर, महाशक्ति नगर आदि क्षेत्र में 11 केव्ही जवाहर नगर फीडर प्रात: 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक लाइन कार्य करने से विद्युत प्रदाय बन्द रहेगा।

    मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड पूर्व शहर संभाग के कार्यपालन यंत्री ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इसी तरह देवास रोड पर अभिलाषा कॉलोनी, सेक्टर ‘सी’ महानन्दा झोन के अन्तर्गत जीर्ण-शीर्ण पुराने तारों को बदलकर केबल का कार्य करने के कारण 10 जनवरी को प्रात: 11 बजे से अपराह्न 4 बजे तक और पीएचई प्लांट गऊघाट एवं होटल एसएनबी न्यू श्रीगंगा तरफ दोपहर 2 बजे से अपराह्न 4 बजे तक 33 केव्ही वाटर वर्क्स फीडर पर 33 केव्ही लाइन पोल की शिफ्टिंग कार्य के कारण विद्युत प्रदाय बन्द रहेगा।

 

Leave a reply