12 जनवरी युवा दिवस पर होगा सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम
उज्जैन। मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा 12 जनवरी को युवा दिवस के अवसर पर सामूहिक सूर्य नमस्कार का मुख्य कार्यक्रम क्षीर सागर स्टेडियम उज्जैन में प्रातः 9 बजे से आयोजित किया जायेगा। सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में नगर के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों, महाविद्यालयों के लगभग 5 हजार विद्यार्थी सहभागिता करेंगे। इस संबंध में जिला कलेक्टर श्री शशांक मिश्रा ने आवश्यक निर्देश जिले के अधिकारियों को दिये हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय गोयल ने बताया कि 12 जनवरी को स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती, युवा दिवस के उपलक्ष्य में मुख्य कार्यक्रम के साथ-साथ विद्यालयों में भी सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। कलेक्टर श्री मिश्रा ने कार्यक्रम में सांसद, विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों व आम नागरिकों से अधिक से अधिक सहभागिता हेतु अपील की है। कलेक्टर ने सभी जिला अधिकारियों को अपनी अधीनस्थ स्टाफ सहित मुख्य कार्यक्रम में सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में भी जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है।
नगर निगम उज्जैन के उपायुक्त श्री योगेन्द्रसिंह ने बताया कि कार्यक्रम समाप्ति पश्चात प्रातः 10.30 बजे भारत सरकार के स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में सैवन स्टार अभियान अन्तर्गत ‘‘सैवन स्टार उज्जैन’’ की मानव श्रंखला निर्मित की जावेगी जिसमें स्कूल विद्यार्थी, शासकीय सेवक, जनप्रतिनिधि एवं आम नागरिक सहित 5 हजार व्यक्ति सम्मिलित होंगे।