कांग्रेस के पूर्व पार्षद स्व. कन्हैयालाल भारतीय की सातवीं पुण्यतिथि आज
उज्जैन। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व पार्षद समाजसेवी स्व. कन्हैयालाल भारतीय की छठवीं पुण्यतिथि आज 9 जनवरी को मनाई जाएगी।
स्व. कन्हैयालाल भारतीय पुण्यतिथि स्मरण समिति के संयोजक पत्रकार श्याम भारतीय ने बताया कि आज प्रातः 11 बजे पुष्पांजलि एवं श्रध्दांजलि कार्यक्रम अलखमेहर धाम मंदिर के पास शिवाजी पार्क कॉलोनी पर होगा। जिसमें स्व. कन्हैयालाल भारतीय के चित्र पर श्रध्दा सुमन अर्पित कर श्रध्दांजलि दी जाएगी। वहीं 15 जनवरी मकर संक्रांति पर उनकी जयंती पर पेड़ों के पैकेट गरीब व दिव्यांग बच्चों को वितरित किये जाएंगे।