श्री शिव महापुराण कथा ज्ञानयज्ञ में हुआ शिव पार्वती विवाह
झालरिया मठ में चल रहे महोत्सव में गुजरात के 700 भक्तों का हो रहा पारायण
उज्जैन। हरसिंध्द मंदिर के पीछे नृसिंह घाट के समीप स्थित श्री बालमुकुंद आश्रम झालरिया मठ पर श्री हरिहर सेवा समिति वलसाड़ गुजरात द्वारा श्री शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा के वक्ता रमेश गिरी बापू सूरत द्वारा संगीतमय अमृत वचन द्वारा गुजरात से पधारे 700 भक्तों का पारायण करवाया जा रहा है।
कमलेश पटेल एवं गंगादास पटेल ने बताया कि समिति द्वारा यह सातवां आयोजन है। इसके पूर्व मथुरा, हरिद्वार, रामेश्वर, द्वारका, कटरा एवं जगन्नाथपुरी में श्रीमद् भागवत के रूप में कथा का आयोजन संपन्न हो चुका है। 4 जनवरी से प्रारंभ हुई शिव महापुराण की पूर्णाहुति 10 जनवरी को होगी। प्रतिदिन सुबह 8.30 से 12.30 बजे तक तथा दोपहर में 3 बजे से 6 बजे तक शिव महापुराण कथा का आयोजन हो रहा है। कथा में सती प्रागट्य महोत्सव, श्री कृष्ण जन्ममहोत्सव के साथ ही मंगलवार को शिव-पार्वती विवाह उत्सव मनाया गया। आयोजन समिति में वर्तमान में सेवाभावी बाबूभाई, नवीनचंद्र भाई, मणि भाई, चंदू भाई ने बताया कि श्री हरिहर सेवा समिति का उद्देश्य संपूर्ण भारतवर्ष के धार्मिक स्थल पर तीर्थाटन, कथा पारायण एवं जीवन सुधार ज्ञान यज्ञ के रूप में भक्तगणों को जीवन संजीवनी प्रदान करना है।