डाकघर रहे बंद, कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
उज्जैन। अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन की हड़ताल को समर्थन देते हुए उज्जैन के सभी उप डाकघर, रेलवे मेल, सर्विस डाकघर एवं मुख्य डाकघर बंद रहे। बंद के दौरान डाक वितरण एवं बैंक संबंधी कार्य नहीं किया गया। आधार कार्ड का कार्य भी बंद रहा। उज्जैन के अलावा खाचरौद, बिरलागांव, नागदा, महिदपुर, बड़नगर, आगर मालवा, नलखेड़ा, सोयत आदि उप डाकघर मी बंद रहे।
बंद को सफल बनाने में नेशनल यूनियन के रीजनल सचिव फरीद कुरैशी एवं अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ के सचिव एलएन चौहान, एसबीसीओ यूनियन के रीजनल सचिव आर वी मुले, परिमंडल उपाध्यक्ष फूलचंद जरिया, पोस्टमैन यूनियन के सेक्रेटरी अनिल जाट, अध्यक्ष मांगीलाल मालवीय, एलएन कोहली, मुकेश कुम्भकार, एचएस वट का योगदान रहा। देवासगेट मुख्य डाकघर पर हुए विरोध प्रदर्शन में अश्विन मसीह, महेश सोनी, सत्यनारायण सोलंकी, शांतनु श्रीवास्तव, लखन राठौर, गुरदीप सिंह, धीरेन्द्रसिंह राठौर, राहुल अग्रवाल, योगेश, आरसी शाक्य, पवन उसारा, दिनेश लोहान, मनीष दुबे, किरण ललावत, रजनी जरिया, दिनेश लोहान, इकबाल कुरेशी, पवन रायकवार, आतिफ अली, जगदीश सक्सेना, रामलाल मकवाना आदि कर्मचारी ने भाग लिया। यह जानकारी परिमंडल उपाध्यक्ष फूलचंद जरिया ने दी।