स्नान के लिये विभिन्न घाटों पर पर्याप्त पानी उपलब्ध रहेगा, संभागायुक्त ने अधिकारियों की बैठक ली
उज्जैन। संभागायुक्त श्री अजीत कुमार एवं आईजी श्री राकेश गुप्ता ने संयुक्त रूप से अधिकारियों की बैठक लेकर प्रमुख स्नान पर्वों के अवसर पर शिप्रा के विभिन्न घाटों पर स्नान हेतु जल की उपलब्धता की समीक्षा की। उन्होंने एनवीडीए के अधिकारियों से शिप्रा नदी में नर्मदा का पानी पहुंचने की प्रक्रिया को जाना एवं देवास के शिप्रा बैराज से लेकर त्रिवेणी तक पानी पहुंचने में आ रही बाधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।
संभागायुक्त श्री अजीत कुमार ने नर्मदा घाटी विकास के प्रमुख अभियंता को निर्देशित किया है कि वे इन्दौर जिले एवं उज्जैन जिले के विभिन्न बैराजों एवं वॉल पाइन्ट्स के बारे में डिटेल प्रतिवेदन लिखकर प्रस्तुत करें, जिससे कि समस्या का समाधान किया जा सके। बैठक में कलेक्टर श्री शशांक मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्रीसचिन अतुलकर, नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप जीआर, एडीएम श्री जीएस डाबर एवं विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में नर्मदा घाटी विकास विभाग के अभियंता द्वारा जानकारी दी गई कि शिप्रा-नर्मदा लिंक परियोजना के तहत सिसलिया से लेकर देवास बैराज तक 8 स्टापडेम एवं देवास बैराज से लेकर त्रिवेणी तक 7 स्टापडेम बने हुए हैं। त्रिवेणी तक पानी लाने के लिये इन स्टापडेम के गेट खोलना एवं पानी की लिफ्टिंग रोकना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि त्रिवेणी तक पानी लाने के लिये देवास बैराज में कम से कम 4 एमसीएम पानी एकत्रित किया जाता है इसको वहां से छोड़ने पर चौबीस घंटे में पानी त्रिवेणी घाट तक पहुंचता है। त्रिवेणी तक पानी पहुंचाने के लिये स्टापडेम के गेट खोलने एवं लिफ्टिंग रोकने के लिये उन्होंने उज्जैन, इन्दौर एवं देवास के जिला प्रशासन से सहायता मांगी। संभागायुक्त ने इस सम्बन्ध में वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर समस्या का समाधान करने की बात कही है।
बैठक में पुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश गुप्ता ने मकर संक्रान्ति पर रामघाट पर बैरिकेट्स लगाने एवं चेंजिंग रूम की व्यवस्था करने की चर्चा की। उन्होंने 12 जनवरी तक उक्त सभी व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं।