नए वोटर्स के नाम निर्वाचक नामावली में अवश्य जुड़ें
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने वीसी के माध्यम से दिए निर्देश
उज्जैन । एक जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नए वोटर्स के नाम निर्वाचक नामावली में अवश्य जुडें। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार प्रत्येक जिले में निर्वाचन सम्बन्धी जानकारियां प्रदान करने एवं समस्याओं के निराकरण के लिए केन्द्र आवश्यक रूप से खोले जाएं। मतदाता जागरूकता अभियान के माध्यम से आगामी निर्वाचन में मतदान का प्रतिशत बढ़े। इस बार मध्य प्रदेश में 15 लाख वोटर्स मतदाता सूची में जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मप्र श्री व्ही कान्ता राव ने आज मंगलवार को भोपाल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्देश दिए। वीसी में संभागायुक्त श्री अजीत कुमार सहित सभी संभागों के आयुक्त, कलेक्टर श्री शशांक मिश्रा सहित सभी जिलों के कलेक्टर एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
वीसी में निर्देश दिए गए कि मतदाता सत्यापन एवं सूचना कार्यक्रम ‘वीवीआईपी’ (वोटर वेरिफिकेशन एण्ड इंफॉर्मेशन प्रोग्राम) का सही तरीके से संचालन हो। इसका मूल उद्देश्य मतदाता सूचियों का शुद्धीकरण एवं मतदाता जागरूकता बढ़ाना है। मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के सम्बन्ध में प्रत्येक संभागायुक्त को ई-रोल ऑब्जर्वर बनाया गया है, अत: वे 25 जनवरी से 22 फरवरी के दौरान गांवों का भ्रमण कर मतदाता सूची के कार्य का रेण्डम निरीक्षण करें। उन्हें इस दौरान कम से कम 3 भ्रमण करने होंगे। मतदाता सूची कार्य के अन्तर्गत 25 जनवरी तक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने आदि के लिए आवेदन किया जा सकता है। इसके पश्चात 22 फरवरी तक आवेदनों का निराकरण होगा तथा 22 फरवरी को अन्तिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
वीसी में निर्देश दिए गए कि सभी जिलों से आगामी 10 जनवरी तक निर्वाचन व्यय एवं प्रत्याशियों के क्रिमिनल रिकार्ड सम्बन्धी जानकारी आवश्यक रूप से आ जानी चाहिए। निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार मतगणना के 1 माह के अन्तर्गत यदि कोई प्रत्याशी यह जानकारी नहीं दे पाता है तो वह अगला चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जाता है। प्रदेश में इस बार विधानसभा चुनाव में 2899 प्रत्याशी थे, जिनमें से अभी तक केवल 352 अभ्यर्थियों का निर्वाचन व्यय रिकॉर्ड अपलोड हुआ है।
वीसी में निर्देश दिए गए कि निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार प्रत्येक जिले में निर्वाचन सम्बन्धी जानकारियों के प्रदाय एवं शिकायतों के निराकरण के लिए केन्द्र (कॉल सेन्टर) बनाए जाना हैं। इस कार्य को तत्परता से किया जाए। बताया गया कि पूर्व में कॉल सेन्टर नम्बर 1950 पर कॉल करने पर निर्वाचन आयोग भोपाल कॉल जाता था, अब ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि यह कॉल जिस जिले की सीमा के अन्दर से किया जाएगा, उस जिले में पहुंचेगा। इसके लिए प्रत्येक जिला मुख्यालय पर एक टैलीफोन की व्यवस्था की जाए, जिस पर यह कॉल रिसीव हो।
वीसी में बताया गया कि आगामी 25 जनवरी को प्रत्येक जिले में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। इसके पूर्व जिले में मतदाता जागरूकता के सम्बन्ध में भाषण, निबंध, स्लोगन आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएं। इनमें विजयी होने वालों को मतदाता दिवस पर कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस जिला स्तर पर आयोजित किए जाने के साथ ही प्रत्येक मतदान केन्द्र पर भी आयोजित होगा। इसी प्रकार आगामी गणतंत्र दिवस 26 जनवरी पर आयोजित कार्यक्रमों में मतदाता जागरूकता सम्बन्धी झांकी भी निकाली जाएगी।