top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान


उज्जैन । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एमएल मालवीय ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘‘प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान’के अन्तर्गत निजी (प्राइवेट) चिकित्सकों द्वारा गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच हेतु सहयोग निःशुल्क उपचार प्रदान किया जा रहा है। निजी (प्राइवेट) चिकित्सकों द्वारा प्रतिमाह शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में आयोजित शिविर मे उपस्थित होकर प्रातः 9 से दोपहर 4 बजे निःशुल्क परामर्श एवं उपचार प्रदान किया जाता है। इसी तारतम्य में 09 जनवरी को भी शिविर का आयोजन किया जायेगा, जिसमें जिले की शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं मे विभिन्न निजी (प्राइवेट) स्त्रीरोग विशेषज्ञ/चिकित्सक निःशुल्क सेवाएं प्रदान करेंगी।

    प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान शिविर अन्तर्गत जो सेवाएं गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क प्रदान की जाती हैं, उनमें स्त्रीरोग विशेषज्ञ/चिकित्सक द्वारा परीक्षण, आवश्यकतानुसार डायग्नोस्टिक सेवाएं, हाई-रिस्क स्क्रिनिंग सुविधाएं, चिकित्सकीय स्थिति में आवश्यक प्रबंधन - एनिमिया, पी.आई.एच., डायबिटिज, आदि, सोनोग्राफी, प्रयोगशाला जांचें (यूरीन, एल्बुमिन, ब्लड शुगर, मलेरिया, वी.डी.आर.एल, एच.आई.वी.  ब्लड ग्रुप, फास्टिंग), गर्भावस्था में खतरों की पहचान -

प्रथम तीमाही - 18 वर्ष से कम की उम्र में गर्भधारण, पहले कभी सिजेरियन ऑपरेशन हुआ हो, पीलिया, मधुमेह, हृदय रोग का होना, कमजोरी, सांस फूलना, बहुत अधिक उल्टी होना, खून बहना, पेट में तेज दर्द, पहले मृत शिशु का जन्म, द्वितीय तिमाही -हाथ पैर में सुजन, सिर दर्द, बेहोशी, दोरे आना, हाई ब्लड प्रेशर गर्भवती महिला की उचित देखभाल - शीघ्र पंजीयन, टीकाकरण, समस्त प्रकार की जांचें एवं स्वास्थ्य परिक्षण, आयरन की गोली का सेवन, पौष्टिक आहार का सेवन।

 

Leave a reply