कृषि संकाय के शिक्षित युवाओं हेतु केन्द्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय की योजना
उज्जैन । कृषि संकाय से हायर सेकेन्डरी अथवा उच्च शिक्षा प्राप्त युवाओं हेतु केन्द्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान (मैनेज) के माध्यम से तथा नाबार्ड की सहभागिता से एग्री क्लीनिक एण्ड एग्री-बिजनेस सेन्टर कार्यक्रम का संचालन किया जाता है। मध्यप्रदेश में उक्त कार्यक्रम का क्रियान्वयन राज्य स्तरीय नोडल एजेन्सी उद्यमिता विकास केन्द्र मध्यप्रदेश (सेडमैप) 16-ए अरेरा हिल्स भोपाल के माध्यम से किया जा रहा है। कृषि , खाद्य प्रसंस्करण, दुग्ध उत्पादन, एग्री क्लीनिक, एग्री बिजनेस स्थापना में रूचि रखने वाले योग्यताधारी युवा कार्यक्रम में आवेदन हेतु पात्र हैं। 60 दिवसीय निःशुल्क रहवासीय प्रशिक्षण पष्चात नाबार्ड पुनर्वित्तपोषित योजनांतर्गत बैंकों के माध्यम से विशेष अनुदान के साथ अधिकतम 20 लाख रूपये ऋण की सुविधा हितग्राहियों को प्राप्त होगी। चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा, आवेदन एवं अन्य जानकारी हेतु श्री शरद मिश्रा नोडल अधिकारी से कार्यालयीन समय में मोबाइल नम्बर 9340205525/9893663843 पर संपर्क करें।